Shahrukh khan lady bodyguard: शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में ‘पठान’ फिल्म से वापसी की है। 4 साल बाद किंग खान की वापसी ने इस समय इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में हर रिकॉर्ड तोड़ रही है। पठान फिल्म की सक्सेस के बाद से शाहरुख खान का नाम इस समय चौतरफा सुर्खियों में छाया हुआ है। शाहरुख खान ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बनाया है। यह बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान इंडस्ट्री के रोमांस किंग कहा जाता है। ऐसे में उनके चाहने वालों में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की सुरक्षा में लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी शामिल है। फीमेल बॉडीगार्ड रखने के कारणों का खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
फीमेल बॉडीगार्ड क्यों रखते हैं शाहरुख खान?
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब भी आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो आपको अच्छी खुशबू आनी चाहिए। आपके दांत ब्रश, बाल मुलायम होने चाहिए। आपके पास अच्छी खुशबू आपके मूड को अच्छा रखती है। मुझे पसंद करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है, जो मुझे गले से लगाना चाहती हैं। मेरी खुशबू लेना चाहती है। यही वजह है कि मेरे पास महिला बॉडीगार्ड होती है।
शाहरुख खान ने आगे बताया जब पुरुष बॉडीगार्ड मेरी सुरक्षा करने की कोशिश करते हुए महिलाओं को धक्का देते हैं, तो मुझे बहुत असभ्य और बुरा लगता है। महिलाओं के प्यारे लंबे नाखून होते हैं और उनका प्यार दुख देता है। ऐसे में अपने बच्चे और पत्नी को नाखून के निशान समझाना मुश्किल होता है। इसलिए मैंने फीमेल बॉडीगार्ड रखना ऐसी स्थिति में ज्यादा बेहतर समझा।
शाहरुख खान की अगली फिल्म
बात शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में पठान फिल्म के साथ 4 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर धमाल मचा दिया है। वही अब शाहरुख खान जल्द ही जवान फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो एक एक्शन फिल्म है। इसके बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में डंकी फिल्म का नाम भी शामिल है, जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।