शाहरुख के हाल मे एक 25 साल पुराना एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे परिवार ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी है। दरअसल यह वायरल वीडियो साल 1997 का है। इस वीडियो में शाहरुख भारत पर अपने इंडिया व कांसेप्ट को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान शाहरुख ने अपने भारतीय प्रेम का भी बखान किया है। शाहरुख के इस 25 साल पुराने इंटरव्यू में क्या कुछ खास है हम बताते हैं।
View this post on Instagram
दिल छू लेंगी शाहरूख की बातें
इस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान कहते हैं मुझे याद है, जब हम बच्चे थे तो हमें मेरा देश भारत पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता था। मुझे लगता है इसे लिखने का तरीका बदलना चाहिए। इसे लिखना चाहिए भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं, क्योंकि हम देश के मालिक नहीं है। मालिकाना हक का मतलब है कि हम अपने देश के लिए क्या करते हैं। जिन लोगों को anti-national और एंटीसोशल कहकर बुलाया जाता है, वह खुद को इस देश का हिस्सा नहीं समझते। मुझे दुख होता है क्योंकि मेरे पिता ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है। मुझे तब ज्यादा दुख होता है, जब मेरे पिता की कही बातें मुझसे दूर हो जाती है। वह कहा करते थे- देश को आजाद रखो जैसे मैंने तुम्हें दिया है।
शाहरुख के इस वीडियो को फेमस डांसर और कोरियोग्राफर राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- शाहरुख खान ने यह बात बेशक कई सालों पहले कहीं हो, लेकिन उनके देश भक्ति और एंटी नेशनल के ऊपर विचार आज भी बहुत प्रसांगिक है।