Shabana Azmi And Javed Akhtar: 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक शबाना आज़मी ने अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती के चलते लाखों दिलों को घायल किया है। शबाना की खूबसूरती के आगे कई स्टार अपनी जान छिड़कते थे, लेकिन शबाना का दिल इंडस्ट्री के सभी सुपरस्टार को छोड़कर उस दौर के मशहूर राइटर जावेद अख्तर पर आया। खास बात ये थी कि जब शबाना आजमी को जावेद अख्तर से प्यार हुआ उस समय वह सिर्फ पहले से शादीशुदा ही नहीं थी, बल्कि दो-दो बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में दोनों का प्यार उस दौर में काफी तीखे बयानों का सामना कर चुका है। दोनों कई बार हालातों के आगे झुके और ब्रेकअप करने की कोशिश भी की, लेकिन अलग नहीं हो पाए।
दिलचस्प है शबाना आजमी और जावेद अख्तर की लव स्टोरी
शबाना आजमी और जावेद अख्तर की लव स्टोरी के आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों की स्क्रिप्ट भी फीकी नजर आती है। शबाना आजमी ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा है। जावेद के साथ रिलेशन रखना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसमें दिल टूटने के दर्द के साथ-साथ बच्चों और समाज की सोच को लेकर भी भरमार हिम्मत दिखाना बेहद जरूरी था।
शादीशुदा जावेद को दिल दे बैठी थी शबाना
शबाना आजमी ने बताया कि जब उन्हें जावेद अख्तर से प्यार हुआ, तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पत्नी का नाम हनी ईरानी था और उनसे उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी थे। हालांकि जावेद और शबाना दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, ऐसे में दोनों ने साल 1984 में शादी भी कर ली। शबाना से शादी के 1 साल बाद ही जावेद अख्तर ने हनी ईरानी को तलाक दे दिया था।
अपने इंटरव्यू में शबाना आजमी ने यह भी बताया कि तलाक के बाद जिंदगी के उस फेज में सफर करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, वह बहुत मुश्किल समय था। उस समय मुझे लगता था कि मुझे कोई नहीं समझ सकता। कोई यह नहीं समझ सकता कि उस वक्त हम तीनों पर क्या बीत रही थी। उन्हें लगता था कि बस प्यार हो गया तो शादी कर ली, लेकिन नहीं वह वक्त बहुत दर्द भरा था। खासकर तब जब इसमें बच्चे भी शामिल थे। यह एक हद से भी ज्यादा मुश्किल वक्त था।
जावेद अख्तर संग अपने रिश्ते को लेकर शबाना ने इस दौरान खुलकर बात की और बताया कि उस समय जावेद और उन्होंने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की थी, क्योकि इस रिलेशनशिप में बच्चे भी शामिल थे। एक्ट्रेस ने कहा कि बच्चों की वजह से हमने 3 बार अलग होने की कोशिश की… इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हम नहीं कर पाए। वहीं आज ये सब कुछ ठीक लगता है क्योकि अब हम सब साथ में अच्छे दोस्त की तरह है। हनी ईरानी हमारी फैमिली मेंबर की तरह है, फरहान भी दोस्त हैं। बच्चों के साथ हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे रिश्ते ने आखिर में खूबसूरत मोड़ लिया।