टीवी के लोकप्रिय शो ‘देवों के देव… महादेव’ से सबके दिलों में जगह बनाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। टीवी शो ‘देवों के देव… महादेव’ में सोनारिका भदोरिया ने पार्वती का किरदार इतनी बखूबी निभाया की लोग उनके कायल हो गए। हालांकि लोग उनकी बेहतरीन अदाकारी से तो प्रभावित थे ही मगर इसके साथ-साथ लोग उनकी बेमिसाल खूबसूरती के भी दीवाने थे।
बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
‘देवों के देव… महादेव’ शो में लोग सोनारिका भदोरिया को पार्वती के रोल में देखना इस कदर पसन्द करते थे कि कई लोग उन्हें असल जिंदगी में भी देवी पार्वती ही समझने लगे थे। बता दें कि शो में सोनारिका भदोरिया लीड रोल में थीं और लोगों की नजर उनकी खूबसूरती पर से हटती नहीं थी। लेकिन क्या आपको पता है कि असल ज़िंदगी मे सोनारिका भदोरिया काफी बोल्ड हैं। हाल ही में सोनालिका ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की है, जिसमे वो काफी सेक्सी और हॉट दिख रही हैं।
अपनी बिकनी फ़ोटो से उड़ा दी फैंस की नींद
हाल ही में सोनारिका भदोरिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बिकनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमे वो काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सोनारिका समंदर किनारे चांदनी रात में अपनी टोन्ड और सेक्सी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में सोनारिका समंदर के बीच मे निऑन ग्रीन और चीता प्रिंट बिकिनी में दिख रही हैं और उनकी परफेक्ट बॉडी उनकी इस हॉट तस्वीर को और भी ग्लैमरस बना रहा है। इन तस्वीरों में सोनारिका भदोरिया अपनी ऑनस्क्रीन करैक्टर से बिल्कुल अलग दिख रही हैं और इसे देखकर उनके फैंस के भी होश उड़े हुए हैं।
तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्री की हैं बेहद जानी-मानी अदाकारा

आपको बता दें कि सोनारिका भदोरिया तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्री की एक बेहद जानी-मानी अदाकारा हैं। वो ‘जादूगाडु’, ‘स्पीडुन्नोडु’, ‘ईदो रकम आओ रकम’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है और दर्शकों का दिल जीता है। वहीं बात इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की तो सोनारिका भदोरिया ने टेलीविजन की दुनिया मे कदम लाइफ ओके के धारावाहिक ‘तुम देना साथ मेरा’ से रखा था। इसके अलावा उन्होंने ‘देवों के देव महादेव’, ‘पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी’ और ‘दास्तान-ए-मोहब्बत’ जैसे बड़े धारावाहिकों में काम किया है।