Kartik Aaryan Family: सत्यप्रेम की कथा फिल्म की कामयाबी के साथ अपनी पहचान को और दमदार बनाने वाले कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कार्तिक आर्यन ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है, लगभग उनकी सभी फिल्में हिट रही हैं। कार्तिक आर्यन ने छोटे बजट की फिल्मों से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में काम किया है। बात कार्तिक आर्यन की इस साल आई फिल्मों की करें तो बता दें कि इस साल 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। तो वही हाल ही में उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आई है।
इस फिल्म की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब से ये फिल्म लांच हुई है तब से लगातार थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरहिट हीरो कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फैमली से मिलवाते हैं और बताते हैं कि कार्तिक आर्यन की मां, उनके पिता और उनकी बहन आखिर रियल लाइफ में क्या करते हैं।

कार्तिक आर्यन के परिवार में कौन-कौन है?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्टर के तौर पर अपनी पहचान खड़ी करने वाले कार्तिक आर्यन का जन्म 12 नवंबर 1990 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। कार्तिक आर्यन के पिता मनीष तिवारी पेशी से एक डॉक्टर है और उनकी मां माला तिवारी भी डॉक्टर है। कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है। कार्तिक आर्यन की छोटी बहन कृतिका तिवारी भी एक डॉक्टर ही है।
इंजीनियर से कैसे एक्टर बने कार्तिक आर्यन?
बता दे कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ही ग्वालियर से मुंबई आए थे, लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया पर भी फोकस करना शुरू कर दिया। ऐसे में इस साल 2011 में उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म में काम करने का मौका मिला और इसी फिल्म से उनकी किस्मत चमक उठी।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद कार्तिक ने अपने एक्टिंग करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्यार का पंचनामा के सुपरहिट हो जाने के बाद वह प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी,लुका छुपी, लव आजकल 2, भूल भुलैया 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि कार्तिक की आने वाली फिल्मों में आशिकी 3 और हेरा फेरी 3 का नाम शामिल है। हाल फिलहाल कार्तिक अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर चौतरफा सुर्खियों में छाए हुए हैं। लोग इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फैमली के बेहद करीब है कार्तिक आर्यन
बता दे कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के बेहद करीब है। वहीं बहन के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है। समय-समय पर कार्तिक आर्यन अपने परिवार से जुड़ी खास बातें और उनके साथ बिताए खास क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते नज़र आते हैं।