Satish Kaushik And Neena Gupta: 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक के अचानक चले जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। सतीश कौशिक के निधन की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। निधन की खबर सुनने के बाद से ही उनके करीबी, दोस्त और चाहने वाले सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सतीश कौशिक के निधन के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा ।है ऐसे में आइए हम आपको सतीश कौशिक की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प किस्सों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। बता दे सतीश कौशिक ने एक दौर में प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को प्रपोज किया था।
जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया प्रपोज
सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए उस दौरान प्रपोज किया था, जब नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थी। बिना शादी के नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थी। इस बात का खुलासा खुद नीना गुप्ता ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में किया है। दरअसल ‘सच कहूं तो’ की लॉन्चिंग के दौरान नीना गुप्ता ने खुद सतीश कौशिक से जुड़ा यह किस्सा सुनाया था और बताया था कि जब वह सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, तब क्या हुआ था?
नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के प्रपोजल का पूरा किस्सा सुनाया और बताया कि सतीश पूरी तरह से उन्हें और उनके होने वाले बच्चे को अपनाना चाहते थे, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थी। इसलिए उन्होंने सतीश कौशिक के प्रपोजल को मना कर दिया था।
डार्क हुआ तो दुनिया को कह सकती हो- मेरा बच्चा है
इस दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि सतीश ने उनसे कहा था कि अगर उनका बच्चा डार्क स्क्रीन का होता है, तो वह यह कह सकती है कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे। किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं चलेगा…। लेकिन नीना गुप्ता इस बात के लिए नहीं मानी और अकेले ही उन्होंने न सिर्फ अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया, बल्कि उसकी परवरिश भी अकेले ही की। सतीश कौशिक और नीना गुप्ता बेहद करीबी दोस्तों में से एक थे।