सतीश कौशिक के मौत का खुला राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई अचानक निधन की वजह

Satish Kaushik death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, निदेशक, स्क्रीन प्ले राइटर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 7 तारीख को बॉलीवुड इंडस्ट्री की होली पार्टी में धमाल मचाने वाले सतीश कौशिक के अचानक निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। सभी यह जानना चाहते थे कि आखिर कैसे 24 घंटे पहले एकदम स्वस्थ नजर आने वाले सतीश कौशिक अचानक से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। वही अब सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके साथ ही उनकी मौत की वजह का खुलासा भी हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।

Satish Kaushik

क्या है सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में?

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बात करें तो बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। उनके ब्लड सैंपल में अल्कोहल के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। वही शरीर पर भी किसी तरह की कोई संदिग्ध चोट के निशान नहीं मिले हैंं। विसरा जांच के लिए सतीश कौशिक के ब्लड के सैंपल लैब भेज दिया गया है।

Satish Kaushik

सतीश कौशिक के निधन की खबर ट्विटर पर अनुपम खेर ने साझा की थी। इस दौरान अनुपम खेर ने लिखा- ‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा 45 साल की दोस्ती पर अचानक। लग गया तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश ओम शांति.’

Satish Kaushik

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के आखरी पलों को लेकर बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब 1:00 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

Satish Kaushik

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं सतीश कौशिक

बात सतीश कौशिक के बॉलीवुड सफरनामा के करें तो बता दें कि उन्होंने तीन दशक के अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सतीश कौशिक की दमदार फिल्मों में जाने भी दो यारो, मिस्टर इंडिया, राम लखन, बड़े मियां छोटे मियां, दीवाना मस्ताना, हसीना मान जाएगी, छलांग, भारत, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।

Kavita Tiwari