Satish Kaushik death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, निदेशक, स्क्रीन प्ले राइटर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 7 तारीख को बॉलीवुड इंडस्ट्री की होली पार्टी में धमाल मचाने वाले सतीश कौशिक के अचानक निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। सभी यह जानना चाहते थे कि आखिर कैसे 24 घंटे पहले एकदम स्वस्थ नजर आने वाले सतीश कौशिक अचानक से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। वही अब सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके साथ ही उनकी मौत की वजह का खुलासा भी हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
क्या है सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में?
सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बात करें तो बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। उनके ब्लड सैंपल में अल्कोहल के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। वही शरीर पर भी किसी तरह की कोई संदिग्ध चोट के निशान नहीं मिले हैंं। विसरा जांच के लिए सतीश कौशिक के ब्लड के सैंपल लैब भेज दिया गया है।
सतीश कौशिक के निधन की खबर ट्विटर पर अनुपम खेर ने साझा की थी। इस दौरान अनुपम खेर ने लिखा- ‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा 45 साल की दोस्ती पर अचानक। लग गया तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश ओम शांति.’
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के आखरी पलों को लेकर बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब 1:00 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं सतीश कौशिक
बात सतीश कौशिक के बॉलीवुड सफरनामा के करें तो बता दें कि उन्होंने तीन दशक के अपने बॉलीवुड करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सतीश कौशिक की दमदार फिल्मों में जाने भी दो यारो, मिस्टर इंडिया, राम लखन, बड़े मियां छोटे मियां, दीवाना मस्ताना, हसीना मान जाएगी, छलांग, भारत, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024