Satish Kaushik Family And Net worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक ने आज सुबह 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से लोगों को हंसाने वाले सतीश कौशिक के इस तरह अचानक चले जाने से सभी सदमे में है। इंडस्ट्री में हर किसी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ऐसे अचानक कैसे सतीश कौशिक चले गए।
7 मार्च को जब होली पार्टी में शामिल हुए थे, तो पूरी तरह से ठीक थे। होली पार्टी की तस्वीरें भी सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर पर साझा की थी। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि सतीश कौशिक अपने बाद अपनी पत्नी शशि कौशिक और अपनी बेटी वंशिका के लिए क्या कुछ छोड़ गए हैं। कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक थे सतीश कौशिक?
सतीश कौशिक नेटवर्थ (Satish Kaushik Networth)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक सतीश कौशिक ने 30 साल इंडस्ट्री में काम किया है। 30 साल के अपने इस अभिनय के सफर में सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक को उनकी दमदार एक्टिंग के अलावा उनके डायरेक्शन उनके स्क्रीन प्ले के लिए भी जाना जाता है। सतीश कौशिक ने अपनी मेहनत और अपने दमदार अभिनय से बहुत पैसा कमाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की टोटल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए की थी।
View this post on Instagram
अनिल और अनुपन थे सबसे करीबी दोस्त
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सतीश कौशिक के जिगरी दोस्तों में अनिल कपूर और अनुपम खेर का नाम आता है। इन तीनों की जोड़ी इंडस्ट्री की फेमस दोस्तों की जोड़ियों में से एक थी। कहा जाता है कि यह तीनों एक दूसरे पर जान छिड़कने थे और हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ खड़े भी रहते थे।
सतीश कौशिक के निधन की खबर भी अनुपम खेर में ही सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने बताया है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि दोस्त सतीश के लिए कभी यह सब लिखना पड़ेगा। सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, उनके चले जाने की खबर पर यकीन कर पाना भी हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है।
कैसे हुआ सतीश कौशिक का निधन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक को आज सुबह अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन की खबर आज सुबह ही अनुपम खेर ने साझा की। इस खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है सभी हैरान है कि कैसे 7 मार्च को होली पार्टी में सभी के साथ धमाल मचाने वाले सतीश कौशिक आज अचानक से इस दुनिया से चले गए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024