Satish Kaushik Last Film: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर सतीश कौशिक ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश कौशिक के निधन के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और तगड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में से थे, जिनका चेहरा स्क्रीन पर आते हैं लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती थी। सतीश कौशिक ने 30 सालों तक इंडस्ट्री में काम किया और अपने इन 30 सालों के सफर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में किरदार निभाये।
66 साल के सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। अभिनय के परदे पर सतीश कौशिक ने कई कॉमेडी किरदार निभाये। वहीं अपनी असल जिंदगी में भी वह उतने ही जिंदादिल और हंसमुख इंसान थे। ऐसे में उनकी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। सतीश कौशिक जाते-जाते भी अपने चाहने वालों को अपने दमदार अभिनय का आखरी तोहफा दे गए हैं।
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म
निधन के साथ ही दुनिया और सिनेमा जगत को अलविदा कहने वाले सतीश कौशिक अपने दमदार अभिनय की आखिरी छाप अपने चाहने वालों के लिए छोड़ गए हैं। अभिनय के परदे पर हर किरदार को संजीदगी के साथ निभाने वाले और दर्शकों के दिलों में सीधे उतर जाने वाले सतीश कौशिक अपने आखिरी फिल्म में काफी जबरदस्त किरदार में नजर आने वाले हैं। सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म का नाम इमरजेंसी है, जो उनके निधन के बाद रिलीज होगी।
कंगना राणावत की फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान 1975-76 में भारत में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म में सतीश कौशिक रक्षा मंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। ये भले ही उनकी आखिरी फिल्म होगी लेकिन 30 साल के अपने अभिनय सफर में उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है वह सभी दशकों तक लोगों के दिलों में उनको जिंदा रखेंगे।
खुद शेयर किया था इमेरजेंसी का फस्ट लुक
बता दे सतीश कौशिक ने कुछ दिन पहले ही इमरजेंसी फिल्म में नजर आने वाले अपने लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। वह इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। फिल्म के पोस्टर में सतीश कौशिक सफेद बाल, मूछें, आंखों पर काला चश्मा, ग्रे नेहरू जैकेट पहने नजर आ रहे थे। उनके इस लुक को देखने के बाद फैंस ने भी इस फिल्म को देखाने की काफी एक्साइटमेंट दिखाई थी।
बता दे सतीश कौशिक की फिल्म छतरीवाला भी इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने रतन लांबा का किरदार निभाया था। इस फिल्म का डायलॉग ‘यंग जनरेशन की यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था।