Satish kaushik Love Affairs: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले सतीश कौशिक ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश कौशिक के निधन के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक अपने 30 साल के अभिनय सफर के साथ अपने चाहने वालों के लिए अपनी फिल्मों का यादों का एक ऐसा सफर छोड़ा है, जिसके बाद उन्हें भुला पाना मुश्किल है। 12 अप्रैल 1965 को जन्मे सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। सतीश कौशिक ने अभिनय की दुनिया में एक्टिंग, डायरेक्शन, फिल्म प्रोडक्शन कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर काम किया और खूब नाम कमाया। ऐसे में आइए हम आपको सतीश कौशिक की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं, जिनमें से एक किस्सा वह है, जब सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह को दिल दे बैठे थे।
सतीश कौशिश ने किया अर्चना पर क्रश का खुलासा
एक दौर में सतीश कौशिक का दिल अर्चना पूरन सिंह के लिए धड़का करता था। इतना ही नहीं अर्चना पूरन सिंह ने सतीश कौशिक को गले भी लगा लिया था, जिसके बाद सतीश कौशिक को यह लगने लगा था कि अर्चना भी उन्हें पसंद करती हैं। इस बात का खुलासा खुद सतीश कौशिक ने कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में किया था।
दरअसल सतीश कौशिक बीते दिनों अपनी फिल्म कागज का प्रमोशन करने अपने करीबी दोस्त अनुपम खेर के साथ कपिल शर्मा के शो में आए थे, जहां सतीश कौशिक ने अर्चना को देख 1993 के एक किस्से का जिक्र किया और बताया कि एक दौर में वह अर्चना पूरन सिंह को बेहद पसंद किया करते थे। सतीश कौशिक ने बताया कि साल 1993 में हमने एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था रूप की रानी चोरों का राजा था। हम इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दुबई एक शो में गए थे। इस दौरान मेरे साथ शो में अर्चना पूरन सिंह भी थी।
अर्चना को इंप्रेस करने के लिए रोका लाइव शो
इस दौरान शो का वो वाक्या मुझे आज भी याद है, जब अर्चना मेरे पास रोते हुए आई और उन्होंने मुझे बताया कि कुछ लड़कों ने उन्हें छोड़ने की कोशिश की। यह सुनकर मैंने इस मौके का फायदा अर्चना को इंप्रेस करने के लिए उठाया। मैंने गुस्से में शो ऑर्गनाइजर को बुलाया और बताया कि मेरी दोस्त के साथ बदतमीजी हो रही है। मैं शॉप बंद करा दूंगा और दुबई में शो नहीं हो पाएगा। इसके बाद ऑर्गनाइजर ने उन लड़कों को बुलाया और अर्चना से माफी मंगवाई। इतना ही नहीं उन लड़कों ने अर्चना के पैर भी छुए। इसके बाद अर्चना ने मुझे गले लगाया और तभी से अर्चना पर मेरा दिल आ गया।
बता दे सतीश कौशिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशकों तक काम किया है। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक की टॉप फिल्मों में राम लखन, मिस्टर इंडिया, साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है। सतीश कौशिक को दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड थी मिल चुका है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024