Satish Kaushik Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन, स्क्रीन राइटर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक के निधन से इंडस्ट्री के सभी लोग स्तब्ध है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है कि इस तरह अचानक सतीश कौशिक दुनिया से कैसे चले गए। सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से लेकर उनके चाहने वाले तक सभी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
2 साल के बेटे के निधन से टूट गए सतीश कोशिश
सतीश कौशिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी सफलता अपनी मेहनत के दम पर हासिल की थी। सतीश कौशिक ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को भरपूर हंसाया है, लेकिन बात उनकी निजी जिंदगी की करें तो सतीश कौशिक ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव झेले हैं। सतीश कौशिक ने अपने पहले बेटे को तब खो दिया था, जब वह 2 साल का था। बेटे की मौत के बाद सतीश कौशिक पूरी तरह से टूट गए थे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अभिनय के पर्दे पर लोगों को बहुत हंसाया। ऐसे में उनकी जिंदगी में खुशियां 56 साल की उम्र में दोबारा लौटी और वह दूसरी बार पिता बनें।
56 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने थे सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशी कौशिक से शादी की थी। साल 1996 में उनके बेटे शानू कौशिक का अचानक निधन हो गया। निधन के समय उनका बेटा 2 साल का था। शादी के 9 साल बाद हुए बेटे की मौत ने सतीश कौशिक को तोड़ कर रख दिया, लेकिन वह इन हालातों से भी निकले और साल 2016 में 16 साल बाद एक बार फिर सरोगेट मदर के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ और 56 साल की उम्र में सतीश कौशिक दूसरी बार पिता बने।
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं सतीश कोशिश
हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक ने अपनी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए और एफटीआईआई में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट कई शानदार प्ले में काम किया। साल 1983 में उन्होंने शेखर कपूर संग फिल्म मासूम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। साथ ही वह फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आए। यहां से शुरू हुआ उनके अभिनय का सफर उनके जीवन की अंतिम सांस तक जारी रहा।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सतीश कौशिश को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर के तौर पर जाना जाता है। 30 साल के अपने करियर में सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024