मौत के बाद सतीश कौशिक की बेटी ने लिखा इमोशनल लेटर, सुनते ही फूट-फूट कर रोने लगे लोग, देखें

Satish Kaushik Daughter Emotional Latter: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता ऐसे हैं, जिनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस लिस्ट में एक नाम सतीश कौशिक का भी है, जिनके 67वें जन्मदिन का आयोजन बेहद ग्रैंड तरीके से किया गया। इस दौरान सतीश कौशिक के जन्मदिन पर उनकी गैरमौजूदगी में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने उनका जन्मदिन इस शर्त पर मनाया कि कोई भी सतीश कौशिक के ना होने पर शोक व्यक्त नहीं करेगा, बल्कि उनके परिवार के साथ उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट करेगा। सतीश कौशिक के जन्मदिन के कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो उनकी 11 साल की बेटी वंशिका का भी है, जिसने पिता के जन्मदिन पर एक बेहद खूबसूरत कविता लिखते हुए उन्हें याद किया।

11 साल की सतीश कौशिक की बेटी वंशिका का वीडियो वायरल

सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में उनका 67 वां जन्मदिन उनकी गैरमौजूदगी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की हस्तियों ने उनके परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान सतीश कौशिक की 11 साल की बेटी ने भी अपने पिता को याद करते हुए एक खत लिखा, जिसे जब उन्होंने ऑडिटोरियम में सबके सामने पढ़ा तो वहां मौजूद हर शख्स फूट-फूट कर रोने लगा।

whatsapp channel

google news

 

दरअसल सतीश कौशिक के जन्मदिन पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अनुपम खेर ने उनकी बेटी वंशिका को स्टेज पर बुलाया और कहा कि- सतीश कौशिक के जाने के बाद अब उनका नाम आगे उनकी बेटी वंशिका ही रोशन करेगी और ऐसा रोशन करेगी कि खुद सतीश भी उस पर प्राउड महसूस करेंगे। इसके बाद वंशिका ने अपने पिता को लिखा अपना वह खत पढ़ना शुरू किया और कुछ ऐसा कहा कि सभी अपनी नजरें झुका अपने आंसू पोछने को मजबूर हो गए।

पापा मैं आपकों बहुत मिस करती हूं- वंशिका कौशिक

वंशिका ने अपने इस इमोशनल लेटर को पढ़ते हुए कहा- हेलो पापा, अब आप नहीं रहे… लेकिन मैं जानती हूं कि मैं हमेशा आपके लिए खड़ी रहूंगी… बहुत सारे आपके दोस्तों ने मुझे स्ट्रांग रहने को कहा है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं… अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है, तो मैं स्कूल नहीं जाती… और आपके साथ ही वक्त बिताती… काश कि एक बार मैं आपको गले लगा पाती, लेकिन अब आप जा चुके हैं।

इसके बाद वंशिका ने आगे कहा- काश की वैसे कोई जादू हो पाता, जो फिल्मों में होता है। मुझे नहीं पता कि जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मम्मा डांट लगाएगी… तब मुझे कौन बचाएगा और मेरा अब स्कूल जाने का मन नहीं करता। प्लीज मेरे सपनों में हर दिन आना पापा। आपके लिए हमने पूजा रखी है। कोई नहीं, आप फिर जन्म मत लेना… हम दोनों 90 साल बाद फिर मिलेंगे, पापा।

पापा, प्लीज मुझे याद रखना… और मैं भी आपको हमेशा याद रखूंगी। मैं आपको अपने दिल में हमेशा रखूंगी। जब भी मैं अपनी आंखें बंद करूं, तो मैं आपको अपने दिल से टच करूंगी और आप भी मुझे देख पाएंगे। आपकी आत्मा हमेशा मेरे दिल में मौजूद रहेगी। मुझे जब भी गाइड की जरूरत होगी.. तो आप मेरे साथ रहना पापा…मेरे पास दुनिया के सबसे बेस्ट पापा थे।

Share on