30 साल बड़े शख्स के लिए सरोज खान ने कबूला था इस्लाम, पति ने बच्चों को अपना नाम देने से किया था इंकार

बॉलीवुड के तकरीबन 2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान अब भले ही हमारे बीच ना हो, मगर लोग आज भी उनके काम के जरिये उन्हें याद करते हैं। सरोज खान ने बॉलीवुड की हर बड़ी अभिनेत्री को अपने डांस मूव्स पर नचवाया है। फिर चाहे वो माधुरी दीक्षित हो, ऐश्वर्या राय बच्चन हो या फिर श्री देवी। अपने 40 साल के करियर में सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवार्ड जीता है।

Saroj khan

लेकिन पिछले साल 3 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। भले ही सरोज खान ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी की उच्चाइयो को छू लिया था मगर उनकी निजी जिंदगी काफी तकलीफों से भरी हुई थी। महज 13 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने वाली सरोज खान का आज जन्मदिन है और इसी खास मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी की कुछ अनकही बातें बताते हैं।

3 साल की उम्र में सरोज खान ने शुरू किया था काम :-

Saroj khan and madhuri dixit

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था और उनके माता-पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और नोनी सद्धू सिंह था। महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करने वाली सरोज खान का पूरा परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आ गया था।

सरोज खान और उनके पति के बीच था 30 साल का फासला :-

Saroj khan

स्कूल जाने की उम्र में सरोज ने सोहनलाल से शादी कर ली थी। हालांकि उस वक्त वह नहीं जानती थीं कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 13 साल की उम्र में शादी करने वाली सरोज खान सोहनलाल से उम्र में कुल 30 साल छोटी थी। जी हां, अपने एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था, ‘मैं उन दिनों स्कूल में पढ़ती थी तभी एक दिन मेरे डांस मास्टर सोहनलाल ने गले में काला धागा बांध दिया था और मेरे शादी हो गई थी।’

कई हीरोइनों को नचाया है अपनी उंगलियों पर :-

Saroj khan

बात करें सरोज खान के प्रॉफेशनल लाइफ की तो साल 1974 में आई फ़िल्म ‘गीता मेरा नाम’ वो पहली फ़िल्म थी, जिसमे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इसके बाद साल 1987 में आई फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में हवा-हवाई और 1988 में आई ‘तेजाब’ में एक दो तीन डांस नंबर ने सरोज खान की किस्मत बदल दी। फिर सरोज खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक डांस नंबर दिए और कई बड़ी हीरोइनों को अपनी ऊंगलियों पर नचाया।

सोहनलाल ने बच्चों को अपना नाम देने से किया था इंकार :-

Saroj Khan

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब सरोज खान ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया तब उन्हें अपने पति की पहली शादी के बारे में पता चला था। फिर साल 1965 में उनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ, जो 8 महीनों बाद ही गुजर गया। हालांकि जब सोहनलाल ने सरोज के दोनों बच्चों को अपना नाम देने से इनकार किया तब दोनों की राहें अलग हो गईं। दोनों की शादी महज 4 साल ही चली। इस्लाम कबूलने को लेकर एक बार सरोज खान ने कहा था कि ‘मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाया था। मुझे इस्लाम धर्म से प्रेरणा मिलती है। मुझपर कोई दवाब नहीं था।’