महाकालेश्वर पहुंची सारा अली खान, महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर के गणपति मंदिर में टेका माथा; देखें Photos

Sara Ali Khan Visit Mahakaleshwar And Ganpati Mandir: सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दे यह लाइट हार्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल कपिल नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं तो वही सारा अली खान सौम्या नाम की लड़की बनी है। दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री और कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि लोग इस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म के कलेक्शन के बाद सारा अली खान भगवान का शुक्रिया अदा करने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर के गणपति मंदिर में माथा टेकने पहुंची है।

Sara Ali Khan Visit Mahakaleshwar

महाकालेश्वर मंदिर पहुंची सारा अली खान

बता दे सारा अली खान जरा हटके जरा बचके फिल्म की रिलीज से पहले भी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेकने गई थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि सारा अली खान हमेशा अपने बेबाक अंदाज और चुलबुलीपन के लिए जानी जाती है, ऐसे में जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की तो लोगों की बयानबाजी को दरकिनार कर ने फिल्म की सक्सेस के लिए एक बार फिर सारा अली खान महाकालेश्वर मंदिर बाबा भोलेनाथ का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंची, जिसकी कुछ तस्वीरें खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

Sara Ali Khan in Mahakaleshwar

सारा अली खान ने इस दौरान नंदी हॉल में भगवान शिव के दर्शन किये। महाआरती के बाद बाबा महाकाल के गर्भ गृह में होने वाली शाम की आरती में भी सारा शामिल हुई। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा की और जल अभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सारा ने महाकालेश्वर परिसर स्थित कोटि तीर्थ कुंड में भी दर्शन किए।

Sara Ali Khan Visit Mahakaleshwar

इंदौर के गणपति महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंची सारा अली खान

इसके बाद सारा अली खान इंदौर के गणपति मंदिर में भी माथा टेकने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आई। सारा ने साड़ी को कुछ इस अंदाज में पहना था कि वह है ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी ढकी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने बाएं हाथ में चूड़ी पहनी थी और सिर पर पल्लू ले रखा था। सारा बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दे उज्जैन में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद सारा अली खान इंदौर के लिए रवाना हुई थी, जहां उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।