सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर केदारनाथ (Kedarnath), महाकाल और कामाख्या मंदिर (Kamakhya Mandir) के दर्शन करने जाती रहती हैं। इन सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर दर्शन के दौरान के सारा अली खान (Sara Ali Khan In Temple) की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। सारा का कहना है कि वह किसी धर्म और जाति को नहीं मानती, उन्हें बस जहां भी अच्छी एनर्जी मिलती है वह वहां पहुंच जाती है।

सारा का कहना है कि- बात चाहे गुरुद्वारे की हो, मंदिर की हो, या मस्जिद की। उन्हें जहां शांति मिलती है वह वहां जाना पसंद करती हैं। हालांकि जब भी सारा अली खान के मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो उन्हें धर्म के ठेकेदारों की बयानबाजी का सामना करना पड़ता है।

एनर्जी के लिए जाती है मंदिर
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद सारा अली खान ने बताया कि आखिर वह क्यों मंदिर जाना पसंद करती हैं। दरअसल जब सारा से पूछा गया कि- शाहरुख खान ने अपने बच्चों को गीता, कुरान और बाइबिल सब पढ़ाया है। ऐसे में वह खुद भी महाकाल मंदिर गई है तो ऐसे में वह खुद को धर्म के रूप में कितना एनरिच कर रही है। इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा कि- वे धर्म नहीं बल्कि स्पिरिचुअलिटी के कारण मंदिरों के दर्शन करने जाती है।

सारा अली खान ने बताया कि- वहां जाने से उन्हें अच्छी एनर्जी मिलती है, फिर चाहे बात मंदिर की हो या गुरुद्वारे की या फिर उनके फिल्मी सेट पर मौजूद लोगों की। सारा के मुताबिक उन्हें जिन लोगों से अच्छी एनर्जी मिलती है या उन्हें मंदिर या दरगाह जाने से अच्छी एनर्जी मिलती है, वहां जाना पसंद करती है।

हालांकि मंदिरों के दर्शन के दौरान जब भी सारा अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, तो उन्हें हंगामे और ट्रोलर्स के निशाने का सामना करना पड़ता है। हर बार धर्म के ठेकेदार उन पर सवाल उठाते हैं कि- आखिर वह अपने नाम के पीछे से खान सरनेम क्यों नहीं हटा देती है। हालांकि सारा अली खान ने कभी इस तरह के सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझा।