बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार वह कैमरे के सामने बेहद मजेदार (Sara Ali Khan Funny Video_ अंदाज में अलग-अलग हरकतें करती नजर आती है। वही हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Sara Ali Khan Instagram Story) में वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल (Sara Ali Khan Troll) कर तमीज का पाठ पढ़ा रहे हैं।
प्रैंक करना सारा को पड़ा भारी
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैमस अदाकाराओं में से एक है। बेहद कम उम्र में सारा अली खान ने अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। वही हाल ही में सारा अली खान का एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान अपनी सपोर्ट गर्ल के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। हालांकि यह मस्ती अब उन्हें भारी पड़ गई है। दरअसल इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
स्पॉर्ट गर्ल के साथ की मस्ती
सारा अली खान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था। इस दौरान सारा वाइट बिकनी में नजर आई थी। सारा ने अपनी सपोर्ट गर्ल के साथ स्विमिंग पूल के किनारे खड़ी होकर कैमरे को पोज दे रही थी। हालांकि इस दौरान वीडियो में आपको नहीं लगेगा कि सारा अली खान कोई प्रैंक करने वाली है, लेकिन अचानक सारा के मन में उस समय शरारत आ जाती है और वह तुरंत अपनी स्पोर्ट्सगर्ल को स्विमिंग पूल में धक्का दे देती है। इसके बाद वह तुरंत खुद भी उस में छलांग लगा देती हैं। सारा अली खान ने इसे शेयर कर प्रैंक बताया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस प्रैंक को लेकर उन्हें बुरा भला सुना रहे हैं।
सारा अली खान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ ने लिखा- इसमें कुछ फनी नहीं था, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- यह बिल्कुल सही नहीं है। हर किसी ने सारा अली खान के स्पॉट गर्ल को पानी में धक्का देने को मजाक से परे गलत बताया।
बात सारा अली खान के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे सारा की अतरंगी रे फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। इसके बाद वह अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छुपी-2 को लेकर विकी कौशल संग शूटिंग में खासा व्यस्त है।