Saif Ali Khan And Sara Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सारा अली खान को हमेशा उनके चुलबुले अंदाज और बेबाक नटखट पन के लिए जाना जाता है। सारा अली खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों के बीच काफी प्यार बटौरा है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैंस के साथ अपने बिंदास अंदाज को भी साझा करती है। हाल ही में सारा अली खान ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज अपने इंटरव्यू में खोला और बताया है कि वह और उनके भाई इब्राहिम अक्सर अपने माता-पिता के साथ विक्टिम कार्ड खेलते हैं। क्या है उनके इस विक्टिम कार्ड का राज, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
माता-पिता के साथ विक्टिम कार्ड खेलती है सारा अली खान
यह बात तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक उस वक्त हुआ जब सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों बहुत छोटे थे। ऐसे में माता-पिता के अलग हो जाने के बाद सारा और उनके भाई इब्राहिम अक्सर अपने माता-पिता के साथ विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं। सारा ने इस दौरान इंटरव्यू में बताया कि कभी-कभी हम अपनी बात मनवाने के लिए अब्बा और मम्मी दोनों के सामने विक्टिंग कार्ड खेलते हैं- जैसे 11 साल की उम्र में- अब्बा यहां नहीं है… मम्मी , यह हमें दे दो… या 15 साल की उम्र में- अब्बा तुम हमारे साथ नहीं रहते, यह हमें दे दो… सारा ने कहा कि- यह कार्ड वह 11…15 से लेकर 26 तक आज भी खेलती हैं।
13 साल में टूट गई थी सैफ-अमृता की शादी
बता दे सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी और 2004 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए थे। तलाक के बाद अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम की कस्टडी खुद ले ली थी। तबसे अमृता सिंह के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों उन्हीं के साथ रहते हैं। हालांकि दोनों के अपने पिता सैफ अली खान के साथ भी बेहद करीबी और खूबसूरत रिश्ते हैं।
सैफ अली खान की अगली फिल्म
बात सारा अली खान के बॉयफ्रेंड की करें तो बता दे कि इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ को प्रमोट करने में बिजी है। यह एक मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा सेन उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 31 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।