Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणा की डांसर क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बात तो सभी जानते हैं कि सपना चौधरी ने अपना नाम और अपनी शोहरत अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर कमाई है। सपना चौधरी की मेहनत का ही नतीजा है कि आज लोग उनके लटके-झटकों के फैन है। सपना चौधरी का देसी डांस लोगों को उनकी और आकर्षित करता है। यहीं वजह है कि सपना चौधरी के फैन उन्हें देसी क्वीन के नाम से बुलाते हैं। सपना चौधरी के गाने और इनके स्टेज शो दुनिया भर में फेमस है। बात सपना चौधरी के वायरल हो रहे वीडियो की करें, तो बता दें कि यह नया नहीं बल्कि पुराना है, जिसमें वह स्टेज पर रोटी और चिखती हुई नजर आ रही है।
स्टेज पर रोती नजर आई सपना चौधरी
सपना चौधरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी अपने बेबाक अंदाज और अपने दमदार डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सपना अक्सर उन्हें ट्रोल करने वालों और उनसे जलने वालों को लगातार लताड़ लगाती नजर आती है, लेकिन हाल ही में जो सपना चौधरी का पुराना वीडियो वायरल होना शुरू हुआ है इसे देखने और उनकी बातें सुनने के बाद आपका भी दिल पसीज जाएगा।
इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी मंच पर रोती और चीखती हुई नजर आ रही है। सपना वीडियो में कहती है कि लोग स्टेज पर खड़े होकर गालियां बकते है कि- इसने यह कर दिया… इसने वह कर दिया… सपना गालियां खाती है। सपना ने किसका क्या बिगाड़ दिया है… क्या अकेली सपना हरियाणवी डांस करती है… मेरे आने से पहले हरियाणा में डांस नहीं होता था… पहले बैकलेस पहनकर लड़कियां स्टेज पर डांस करती थी…. तब कहां गए थे सब के संस्कार… मैं सूट पहनकर कर रही हूं, तो सब मुझे संस्कार सिखा रहे हैं… मैं नाचना-गाना छोड़ दूंगी… एक आदमी भी उठकर यहां से बोल दें कि वह मेरे घर अपनी कमाई दे कर चला जाएगा… बताओ कौन आएगा अपनी कमाई देने…!
सपना चौधरी इस दौरान स्टेज पर रोती हुई नजर आती है। वह कहती है कि मेरी गलती इतनी है कि मैं नाची… मैने गाना गाया…. मैंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएं… जैसा मेरे से बन पाया मैंने वैसा किया…. सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सपना चौधरी के दमदार अंदाज और उनके अभिनय की तारीफ करते नजर आये हैं।