सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को हरियाणा की डांसिंग क्वीन कहा जाता है। सपना चौधरी ने यह मुकाम अपनी मेहनत और अपनी लगन के दम पर हासिल किया है। आज सपना चौधरी कामयाबी (Sapna Choudhary Success Story) की जिन बुलंदियों पर है, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वह कई बार गिर कार खड़ी हुई है। इस मुकाम तक पहुंचना सपना के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। सपना की जिंदगी में कई बार ऐसा पड़ाव आए जब उनकी हिम्मत जवाब दे दिया, लेकिन विवादों (Sapna Choudhary Controversy) को दरकिनार कर सपना हर बार खड़ी हुई।
फिर विवादों में घिरी सपना चौधरी
इन दिनों सपना चौधरी का नाम लखनऊ विवाद के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सपना चौधरी आज लखनऊ विवाद मामले में सरेंडर करने कोर्ट भी पहुंची है। ऐसे में आइए हम आपको सपना चौधरी से जुड़े कुछ ऐसे अनसुनी विवादों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें परेशान किया बल्कि एक बार तो उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश भी की थी।
जब सपना ने खा लिया जहर
सपना चौधरी का नाम पहली बार उन दिनों सुर्खियों में आया था जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। यह मामला साल 2017 का है, जब एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी रागिनी गाई गई, जिसमें जाति सूचक शब्द थे। लिहाजा सपना के खिलाफ तब पहली बार विवादों का मोर्चा बुलंद हुआ था। तब सपना इन सब से इतनी आहत हुई थी उन्होंने जहर खाकर खुद को मारने की कोशिश भी की।
वायरल हुई थी सपना चौधरी की तस्वीरें
इसके बाद सपना चौधरी का नाम साल 2017 में तब सुर्खियां बटोरता दिखा, जब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई। इन तस्वीरों में सपना चौधरी कुछ पुलिस वालों के साथ नजर आ रही थी, जिसके बाद यह कहा गया कि सपना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सपना से जुड़ी इस खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन मामले की सच्चाई के साथ ही यह मामला शांत हो गया था।
अर्शी के साथ बिग बॉस में हुआ सपना का विवाद
इसके बाद सपना चौधरी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली तो उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे हुए। खास तौर पर सपना ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने अर्शी खान पर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद सपना चौधरी पर अर्शी खान ने एफआईआर भी दर्ज कराई।
कामयाबी के साथ हुई विवादों की शुरुआत
बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की। उनका गाना हट जा ताऊ पाछे ने… वीरे की वेडिंग फिल्म में शामिल हुआ। बता दे इससे पहले यह गाना हरियाणा के साथ-साथ देश के तमाम हिस्सों में पॉपुलरिटी के नए आयाम छू चुका था। वही जब यह गाना रिलीज हुआ तो इस गाने के गायक विकास कुमार ने कॉपीराइट मामले में सपना चौधरी और उनकी पूरी कास्ट को नोटिस भेजकर 7 करोड रुपए की डिमांड भी की।
फीस लेने के बाद भी शो करने नहीं पंहुची सपना चौधरी
वहीं अब सपना चौधरी एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल सपना चौधरी से जुड़ा ये मामला लखनऊ के आशियाना इलाके का है, जहां उन पर एक शो में परफॉर्म करने का वादा करने और फीस लेने के बावजूद भी वहां ना पहुंचने का आरोप लगा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024