संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से जाना जाता है। 80 के दशक से लेकर अब तक संजय दत्त के अभिनय का जलवा लोगों के सर चढ़कर बोलता है। हाल ही में संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी संजय दत्त के अभिनय के जलवे (Sanjay Dutt Best Movies) ने लोगों को उनका मुरीद बना रखा है। फिल्मों में सक्रिय संजय दत्त की निजी जिंदगी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। हाल ही में संजय दत्त की निजी जिंदगी (Sanjay Dutt Personal Life) पर एक बायोपिक (Sanjay Dutt Boipic Film) बनी थी, जोकि जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
तीन शादियां कर चुके हैं संजय दत्त
संजय दत्त ने अब तक तीन शादियां (Sanjay Dutt Get 3 Time Marriage) की है। उनकी पहली पत्नी का नाम रिचा शर्मा है, जिनका लंबी बीमारी के चलते हैं निधन हो गया था। वहीं दूसरी शादी संजय ने रिया पिल्लई से की थी। हालांकि यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद संजय दत्त ने तीसरी शादी मान्यता दत्त (Sanjay Dutt And Manyata Dutt) से की। वही अब मान्यता दत्त के दुबई में रहने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मान्यता दत्त बीते 2 सालों से दुबई में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं।
संजय को छोड़ दुबई में क्यो रह रही है मान्यता
इन दिनों बीते 2 सालों से मान्यता के दुबई में रहने के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। संजय दत्त के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर पिछले 2 सालों से मान्यता क्यों दुबई में रह रही है? क्या संजय दत्त और मान्यता दत्त के बीच एक दूरियां आ गई है? क्या संजय दत्त की तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर है?
फैंस के बीच लगातार उठ रहे इन सवालों का जवाब हाल ही में संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। दरअसल हाल ही में जब इंटरव्यू में संजय दत्त से मान्यता दत्त और उनके बच्चों के दुबई में रहने के कारणों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चों और मान्यता को वहां रहना काफी पसंद है। वैसे तो वह यहां भी रह सकते हैं, लेकिन उन्हें दुबई में रहने में ज्यादा खुशी मिलती है। बता दे संजय दत्त के दोनों बच्चे दुबई के स्कूल में ही पढ़ते हैं। मान्यता दत्त भी वहीं पर अपना बिजनेस सेटल कर चुकी है।
संजय दत्त ने बताया कि मान्यता दत्त और बच्चों को जहां दुबई में रहना पसंद है, तो वही मुझे दुबई से ज्यादा मुंबई पसंद है। इसीलिए मैं मुंबई में ही रहना पसंद करता हूं,। लेकिन समय-समय पर मैं अपने बच्चों के पास जाता रहता हूं संजय दत्त ने कहा मेरे बच्चों (Sanjay Dutt) से बढ़कर मेरे लिए कोई दूसरीकोई खुशी नहीं है। गर्मियों की छुट्टी में संजय दत्त बच्चों के साथ दुबई में ही खास क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की प्लानिंग बना रहे हैं। बता दे संजय दत्त की एक और बड़ी बेटी भी है, जिसका नाम त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) है, वह इंडिया में रहती है लेकिन संजय के साथ नहीं।