संजय दत्त (Sanjay Dutt) का जन्म 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस (Sunil Dutt And Nargis) के घर हुआ था। संजय दत्त आज 63 साल (Sanjay Dutt Age) के हो गए हैं। संजय ने अपनी जिंदगी (Sanjay Dutt Life Story) में कई उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन वह अपनी हर मुश्किल को पार पाते हुए चट्टान की तरह खड़े नजर आए। संजय ने फिल्म रॉकी (Film Rocky) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और पहली ही फिल्म के साथ शुरू हुआ उनका अभिनय का सफर हमेशा बुलंदियों पर रहा। यह बात अलग है कि संजय दत्त ने अपनी फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां अपने लव-अफेयर्स (Sanjay Dutt Love Affairs) को लेकर बटोरी है।
जब संजय की पत्नी बन गई बॉयफ्रेंड की बेटी की मां
संजय दत्त की कुल 308 गर्लफ्रेंड चुकी है और उन्होंने तीन शादियां की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे पति हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी का साथ तब भी नहीं छोड़ा जब वह अपने बॉयफ्रेंड के बेटी की मां बन गई। हालांकि बाद में यह रिश्ता किन्हीं कारणों से टूट गया।
तीन शादियां कर चुके है संजय दत्त
संजय दत्त ने पहली शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा से की थी। ऋचा शर्मा का निधन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से हो गया था। इसके बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी साल 1998 में रिया पिल्लई से की थी। रिया पिल्लई पेशे से एक एयर होस्टेस थी और बाद में वह एक मॉडल बन गई। रिया और संजय दत्त की नज़दीकियां तब बड़ी जब संजय मुंबई बम ब्लास्ट में जेल में थे। इस दौरान उनके इस मुश्किल दौर में रिया उनके साथ हर जगह खड़ी नजर आई।
रिया पिल्लई और संजय दत्त की लव स्टोरी
संजय ने अपने मुश्किल समय में रिया पिल्लई को खड़ा देखा और उनका यही स्वभाव उनके दिल को भा गया। जेल से बाहर आने के बाद संजय ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रिया को प्रपोज कर दिया इसके बाद उन्होंने साल 1998 में शादी कर ली, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला।
संजय की पत्नी ने दिया लिएंडर पेस की बेटी को जन्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2003 में रिया पिल्लई की नज़दीकियां टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ बढ़ गई थी। दोनों की मुलाकात गोवा में एक फ्लाइट के दौरान हुई थी और इसी मुलाकात के साथ शुरु हुआ दोनों का यह रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि साल 2006 में रिया ने उनसे शादी किए बिना उनकी बेटी को जन्म दिया।
धोखे के बाद भी संजय दत्त उठाते थे रिया का सारा खर्च
इस दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि रिया पिल्लई ने जब लिएंडर पेस की बेटी को जन्म दिया तब वह कानूनी तौर पर संजय दत्त की पत्नी थी, लेकिन इन सबके बावजूद भी संजय दत्त ने कभी रिया का विरोध नहीं किया बल्कि उनके सपोर्ट में खड़े रहे। इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि संजय दत्त ने रिया पिल्लई की बहुत मदद की। संजय उनके मोबाइल और क्रेडिट कार्ड का बिल भी खुद भरते थे।
रिया पिल्लई को तलाक के बाद संजय ने दिये करोड़ों
साल 2008 में आखिरकार ये रिश्ता टूट गया और संजय दत्त ने रिया पिल्लई से तलाक ले लिया, जिसके बाद ही ये रिश्ता खासा चर्चाएं बटोरता नजर आया। इस दौरान यासिर उस्मान ने अपनी किताब द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बेड बॉय संजय दत्त में भी इस बात का जिक्र किया है कि- उस वक्त बॉलीवुड में सभी को लग रहा था कि संजय दत्त को धोखा दिया गया है। संजय दत्त ने तलाक के बदले रिया पिल्लई को बांद्रा में 2 फ्लैट भी दिए और साथ ही अपनी दो कंपनी देजा वू एंटरटेनमेंट और ग्लोबल एंटरटेनमेंट के शेयर भी उनके नाम किए।
कहा जाता है कि संजय दत्त ने रिया पिल्लई के अफेयर्स का इसलिए कभी विरोध नहीं किया, क्योंकि उस समय वह खुद भी नादिरा दुर्रानी को डेट कर रहे थे। इसके बाद संजय ने तीसरी शादी मान्यता से की ।