संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे हीरो है, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों के गलियारों में छाए नजर आए हैं। ऐसे में बात अगर उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त (Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt) की करें तो जब मान्यता दत्त के साथ उनके लव-अफेयर की खबरें सुर्खियों में आई तो हर किसी को पहले हैरानी हुई। हालांकि संजय दत्त और मान्यता की शादी के बाद दोनों के उम्र के फैसले के साथ साथ दोनों की लव स्टोरी (Sanjay Dutt And Manyata Dutt Love Story) भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता एक समय में सी-ग्रेड (Sanjay Dutt And Manyata Dutt Work In C-Grade Film) फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसे लेकर संजय दत्त एक वक्त में इतने शर्मिंदा हो गए थे कि उन्होंने लाखों खर्च कर उनकी सारी सीडी और डीवीडी के राइट्स खरीद लिए थे।
मान्यता से 19 साल बड़े है संजय दत्त
संजय दत्त और मान्यता में 19 साल की उम्र का फासला है। संजय दत्त ने जब अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक लिया, तो वह उस समय नादिरा दुर्रानी को डेट कर रहे थे। यासिर उस्मान ने अपनी किताब द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बेड बॉय संजय दत्त में एक दोस्त के हवाले से उनकी जिंदगी के कई जरूरी पन्नों के राज खोले हैं। उन्होंने बताया प्रोड्यूसर नितिन मोहन ने संजय दत्त से मान्यता को मिलवाया था। मान्यता का नाम पहले दिलनवाज शेख था।
कौन है मान्यता दत्त
दुबई में पली-बढ़ी मान्यता साल 1999 में अपने फैमिली के साथ मुंबई आ गई थी। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाने के साथ कई काम किए। यारी रोड पर एक छोटे से फ्लैट में रहने वाली मान्यता ने साल 2002 में सी-ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस में काम किया था।
मान्यता की सी-ग्रेड फिल्मों को लेकर संजय दत्त हो गए थे शर्मिदा
संजय दत्त से मुलाकात होने के बाद वह उनकी इस फिल्म को लेकर शर्मिंदगी महसूस करने लगी थी। इसके बाद उन्होंने 20 लाख रुपए में इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। इतना ही नहीं कथित तौर पर संजय दत्त ने इस सीडी और डीवीडी को पूरी तरह से मार्केट से उठा लिया था।
प्रकाश झा की फिल्म में मान्यता दत्त ने किया था आइटम नंबर
मान्यता दत्त को पहला ब्रेक प्रकाश झा कि अजय देवगन स्टारर फिल्म गंगाजल में मिला था। इस दौरान वह इस फिल्म में मस्त जवानी में आइटम नंबर पर डांस करती नजर आई थी। संजय दत्त मान्यता के इस आइटम नंबर पर भी शर्मिंदा हुए थे। कहा जाता है कि खुद प्रकाश झा ने भी उनके इस गाने की आलोचना की थी।
संजय दत्त और मान्यता की लव स्टोरी
बात संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी की करे तो बता दें मान्यता संजय दत्त के घर चुपके-चुपके जाया करती थी। जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड नादिरा दुर्रानी शहर से बाहर होती, तब मान्यता उनके घर रुका करती थी। वह संजय दत्त के किचन को संभालती थी। कहा जाता है कि संजय दत्त उस समय काफी सोच में रहते थे, क्योंकि एक तरफ नादिरा थी, जो उनका क्रेडिट कार्ड लेकर शॉपिंग पर चली जाती थी और वहीं दूसरी ओर मान्यता दत्त थी जो उनके खाने-पीने के साथ-साथ उनका ख्याल रखा करती थी।
मान्यता ही संभालती है संजय दत्त का फाइनेंस
साल 2005 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त को डेट करना शुरू कर दिया था और साल 2006 के स्टार स्क्रीन अवार्ड में उन्होंने इस पर आधिकारिक मुहर भी लगा दी थी। इसके बाद मान्यता और संजय ने शादी कर ली। मान्यता संजय दत्त की जिंदगी की क्वीन बन गई थी और वह उनके खाने-पीने, घर कपड़े, फाइनेंस से लेकर उनके करियर तक सब कुछ मैनेज करने लगी थी। कहा जाता है कि मान्यता के आने के बाद संजय दत्त ने पार्टियों में शराब पीना भी कम कर दिया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024