बॉलीवुड फिल्मों में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की छवि हमेशा काफी रफ एंड टफ नजर आई है। संजू बाबा अपनी ज्यादातर फिल्मों में गुस्से या रफ लुक में ही नजर आए हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी छवि बॉलीवुड की छवि से बिल्कुल अलग है। संजय दत्त अपने परिवार (Sanjay Dutt Family) के साथ टाइम स्पेंड करना खासा पसंद करते हैं। अपने परिवार के आगे वो काफी भावुक और मार्मिक इंसान है। उनके इस रवैया की गवाही सोशल मीडिया पर वायरल (Sanjay Dutt And Maanayata Dutt Video) होता एक वीडियो दे रहा है. जिसमें संजय दत्त अपनी पत्नी के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मान्यता दत्त ने शेयर किया खास मूमेंट
संजय दत्त ने 14 साल पहले तीसरी शादी मान्यता दत्त से की थी। मान्यता दत्त से संजय ने तीसरी शादी (Sanjay Dutt And Maanayata Dutt Marriage)की है। दोनों के क्यूट एंड स्वीट मूमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। वही अब संजय दत्त और मान्यता दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खास मूमेंट इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
पत्नी के पैर दबाते दिखे संजू बाबा
संजय दत्त और मान्यता दत्त का यह क्यूट वीडियो मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम (Maanayata Dutt Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान वीडियो में संजय दत्त अपनी पत्नी के पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता दत्त ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा ।है वही संजू बाबा के इस अवतार को देख उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
मान्यता दत्त ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे सबसे बेस्ट दिन आपके साथ बिताए गए हैं। आप जिस तरह हो, उसके लिए आपको प्यार करती हूं.. हैप्पी एनिवर्सरी…। इसके साथ उन्होंने कई सारे हैशटैग भी यूज किए हैं। मान्यता दत्त के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उनके फैंस ने दोनों को एनिवर्सरी की बधाइयां भी दी।
संजय दत्त और मान्यता दत्त ने साल 2008 में शादी की थी। यह संजय दत्त की तीसरी शादी थी। संजय दत्त की तीसरी शादी से उन्हें जुड़वा बच्चे है। उनके बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा है।