संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हैंडसम हंक कहा जाता है। संजय दत्त ने अब तक इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मों में काम किया, लगभग उनकी ज्यादातर फिल्में (Sanjay Dutt Hit Movies) हिट साबित हुई। बात संजय दत्त की निजी जिंदगी की करें तो संजय अपने परिवार (Sanjay Dutt Family) के साथ समय बिताना खासा पसंद करते हैं। संजय दत्त के परिवार में उनके पत्नी के अलावा उनकी एक बेटी और एक बेटा (Sanjay Dutt Son Shahraan Dutt) भी है। इसके अलावा संजय दत्त की पहली पत्नी से भी एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) है हालांकि वह फैमिली से अलग रहती है।
काफी हैंडसम है संजय दत्त के बेटे शरहान
संजय दत्त के बेटे का नाम शरहान दत्त है। हाल ही में संजय दत्त ने अपने बेटे के साथ अपने कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस लगातार यही कह रहे हैं कि शरहान हू-ब-हू संजय दत्त की कार्बन कॉपी है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शरहान उनसे भी ज्यादा हैंडसम लगने वाले हैं।
संजय दत्त और मान्यता दत्त अक्सर अपने बच्चों के साथ अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को साझा करते हैं। हाल ही में शरहान की कुछ नई तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
शरहान दत्त की यह तस्वीरें देखने के बाद फैंस लगातार यह कमेंट कर रहे हैं कि वह अपने पिता से भी ज्यादा हैंडसम लगने वाले हैं। बता दें शरहान कराटे सीख रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी। संजय दत्त और शरहान के बीच की बॉन्डिंग भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर की उनकी तस्वीरों में नजर आती है।
बता दे संजय दत्त ने तीन शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम रिचा शर्मा, दूसरी का रिया पिल्लई और तीसरी पत्नी का नाम मान्यता दत्त है। पिता दत्त संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे इकरा और शरहान है।