फिल्म वास्तव का ‘डेढ़ फुटिया’ का बदल गया पूूरा लुक, अब तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल

vaastav dedh footiya: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके किरदार लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ कर गए हैं। आज भी लोग इन किरदारों के चलते इन फिल्मों को नहीं भूल पाए हैं। ऐसे में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘वास्तव’ (Vastav) में भी एक ऐसा ही किरदार नजर आया था, जिसका नाम था डेढ़ फुटिया… यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डेढ़ फुटिया का किरदार निभाने वाले संजय नार्वेकर (Sanjay Narvekar) को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं।

Sanjay Narvekar And Sanjay Dutt

पूरी तरह से बदल गए है संजय नार्वेकर

फिल्म वास्तव में डेढ़ फुटिया का किरदार निभाने वाले संजय नार्वेकर आज पूरी तरह से बदल (Sanjay Narvekar Latest Look) गए हैं। फिल्म वास्तव में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। संजय नार्वेकर ने जब डेढ़ फुटिया का किरदार निभाया था तब वह काफी कम उम्र के थे, लेकिन अब पहले की तुलना में उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। संजय नार्वेकर के चेहरे पर उनकी उम्र भी अब झलकने लगी है। हालांकि आज भी उनकी स्मार्टनेस और उनका टशन उनके चेहरे पर बरकरार है।

Sanjay Narvekar

कई टीवी शो और वेब सीरीज में कर चुके है काम

संजय नार्वेकर बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों और कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है। बता दे संजय नार्वेकर को आखरी बार वेब सीरीज एस्केप लाइफ में देखा गया था। यह वेब सीरीज बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज एस्केप लाइफ में संजय नार्वेकर के साथ एक्टर सिद्धार्थ, श्वेता त्रिपाठी, शरद सक्सेना और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

फिल्मों, टीवी शोज, वेब सीरीज के अलावा संजय नार्वेकर सोशल मीडिया (Sanjay Narvekar Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपनी तस्वीर और वीडियो के जरिये वह फैंस के साथ जुड़े नजर आते हैं। संजय दत्त की हर तस्वीर (Sanjay Narvekar Latest Photos) पर कमेंट करते हुए उनका कोई ना कोई फैन वास्तव फिल्म का जिक्र करते हुए  उनके डेढ़ फुटिया किरदार को जरूर याद करता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।