vaastav dedh footiya: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके किरदार लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ कर गए हैं। आज भी लोग इन किरदारों के चलते इन फिल्मों को नहीं भूल पाए हैं। ऐसे में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘वास्तव’ (Vastav) में भी एक ऐसा ही किरदार नजर आया था, जिसका नाम था डेढ़ फुटिया… यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डेढ़ फुटिया का किरदार निभाने वाले संजय नार्वेकर (Sanjay Narvekar) को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं।
पूरी तरह से बदल गए है संजय नार्वेकर
फिल्म वास्तव में डेढ़ फुटिया का किरदार निभाने वाले संजय नार्वेकर आज पूरी तरह से बदल (Sanjay Narvekar Latest Look) गए हैं। फिल्म वास्तव में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। संजय नार्वेकर ने जब डेढ़ फुटिया का किरदार निभाया था तब वह काफी कम उम्र के थे, लेकिन अब पहले की तुलना में उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। संजय नार्वेकर के चेहरे पर उनकी उम्र भी अब झलकने लगी है। हालांकि आज भी उनकी स्मार्टनेस और उनका टशन उनके चेहरे पर बरकरार है।
कई टीवी शो और वेब सीरीज में कर चुके है काम
संजय नार्वेकर बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों और कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है। बता दे संजय नार्वेकर को आखरी बार वेब सीरीज एस्केप लाइफ में देखा गया था। यह वेब सीरीज बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज एस्केप लाइफ में संजय नार्वेकर के साथ एक्टर सिद्धार्थ, श्वेता त्रिपाठी, शरद सक्सेना और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
View this post on Instagram
फिल्मों, टीवी शोज, वेब सीरीज के अलावा संजय नार्वेकर सोशल मीडिया (Sanjay Narvekar Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपनी तस्वीर और वीडियो के जरिये वह फैंस के साथ जुड़े नजर आते हैं। संजय दत्त की हर तस्वीर (Sanjay Narvekar Latest Photos) पर कमेंट करते हुए उनका कोई ना कोई फैन वास्तव फिल्म का जिक्र करते हुए उनके डेढ़ फुटिया किरदार को जरूर याद करता है।