काफी अनूठी है संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की लव स्टोरी, मान्यता बड़ी बेटी से सिर्फ 10 साल छोटी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त की पत्नी और एक्ट्रेस मान्यता दत्त आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 1978 में 22 जुलाई को एक मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता का नाम उस दौरान दिलनवाज शेख था। लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्होंने अपना नाम बदलकर सारा खान रख लिया था। हालांकि फिर प्रकाश झा की फ़िल्म में आइटम नंबर करने के बाद उन्होंने अपना नाम सारा से बदलकर मान्यता रख लिया और तबसे लेकर अबतक वह मान्यता ही है।

आइटम सॉन्ग से मिली असली पहचान :-

मान्यता ने प्रकाश झा की फ़िल्म गंगाजल में आइटम सॉन्ग “अल्हड़ जवानी” पर ठुमके लगा कर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस गाने के बाद ही मान्यता को बॉलीवुड में असली पहचान मिली। हालांकि संजय दत्त से शादी करने के बाद फिलहाल मान्यता उनके प्रोडक्शन हाउस की सीईओ है और संजू बाबा का सारा काम संभालती हैं।

फिल्मों से दूरी बना कर फैमिली बिज़नेस पर किया फोकस :-

मान्यता के पिता का दुबई में बिज़नेस होने के कारण एक्ट्रेस का बचपन भी वही गुजरा। लेकिन जब उनके पिता की मौत हुई तो घर की सारी जिम्मेदारियां मान्यता के कंधों पर आ गई थी। जिस कारण उन्हें फिल्मों से खुद को दूर कर अपने फैमिली बिज़नेस पर फोकस करना पड़ा था।

B और C ग्रेड फिल्मों में किया था काम :-

वैसे तो मान्यता एक सफल एक्ट्रेस बनना चाहती थी मगर कभी भी उन्हें कोई भी अच्छी फिल्मों का ऑफर नही मिला। इसी कारण उन्होंने B और C ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जिस दौरान मान्यता ने प्रकाश झा की फ़िल्म में आइटम नंबर किया था। उस दौरान उन्हें ऐसा लगा था कि शायद अब उनकी किस्मत चमकेगी मगर ऐसा नही हुआ।

मीटिंग के दौरान हुई थी संजय दत्त और मान्यता की पहली मुलाकात :-

परिवार वालों के खिलाफ जाकर संजय दत्त ने रचाई थी मान्यता से शादी, ऐसी है दोनों की प्रेम कहानी

लेकिन वो कहते है ना कि सब्र का फल मीठा होता है। बस वही हुआ मान्यता के साथ। मान्यता की किस्मत उस वक़्त पलटी जब उनकी एक C ग्रेड फिल्म Lovers Like Us के राइट्स को संजू बाबा ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया था। इस मीटिंग के दौरान ही संजय दत्त और मान्यता दत्त की पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि उस दौरान संजय दत्त एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे और मान्यता भी बिना किसी को बताए संजय दत्त से मिलने जाने लगीं। जिसके बाद आलम ये था कि जब भी नाडिया शहर से बाहर जाती थी तब-तब मान्यता संजय से मिलने उनके घर पहुंच जाती थीं। यही नही मान्यता अक्सर संजू बाबा को अपने हाथ का बना खाना भी खिलाती थी।

परिवार के खिलाफ जाकर संजू बाबा और मान्यता दत्त ने की थी शादी :-

नाडिया को डेट करने के बावजूद संजू बाबा का झुकाव मान्यता की ओर बढ़ता चला जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ जहां नाडिया केवल संजय के क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग किया करती थी तो वही दूसरी ओर मान्यता थीं जिन्होंने कभी संजय दत्त से कुछ भी नही मांगा। इसी वजह से संजय दत्त मान्यता को इस कदर चाहने लगे कि साल 2008 में दोनों ने शादी कर ली। वैसे आपको बतादें की जिस वक्त दोनों की शादी हुई थी उस दौरान मान्यता की उम्र सिर्फ 29 साल की थीं, जबकि संजय 50 के थे।

मान्यता से केवल 10 साल बड़ी हैं संजय दत्त की बेटी :-

हालांकि दोनों की शादी के फैसले को लेकर संजय दत्त के परिवार वालों ने काफी विरोध किया था क्योंकि दोनों की उम्र में करीब 20 साल का फर्क था। यही नही संजू बाबा की बेटी त्रिशाला से भी मान्यता केवल 10 साल बड़ी हैं।

परिवार वालों के खिलाफ जाकर संजय दत्त ने रचाई थी मान्यता से शादी, ऐसी है दोनों की प्रेम कहानी

ऐसे में किसी ने भी मान्यता को स्वीकार नही किया। लेकिन संजय दत्त को मान्यता पर पूरा भरोसा था और शादी के 2 साल बाद साल 2010 में मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों शरान और इकरा को जन्म दिया था।

Leave a Comment