संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा (Sanjay Dutt Wife Richa Sharma) है। 32 साल की उम्र में ऋचा शर्मा ने 10 दिसंबर 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋचा शर्मा का निधन (Richa Sharma Death) ब्रेन कैंसर के चलते हुआ था। ऋचा ने संजय दत्त (Sanjay Dutt And Richa Sharma) के साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया था। शादी के डेढ़ साल बाद उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है और ऐसे में वह इलाज के लिए अमेरिका चली गई। जहां एक ओर ऋचा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी तो वहीं संजय दत्त उन्हें अकेला छोड़ माधुरी दीक्षित प्यार (Sanjay Dutt And Madhuri Dixit) में पागल हो रहे थे।
माधुरी के प्यार में ऋचा को भुल बैठे थे संजय
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के लव अफेयर की खबर जिंदगी की जंग लड़ रही ऋचा के कानों तक भी पहुंच गई थी। ऐसे में पति की इश्क बाजी और उनकी दूसरी शादी की खबर सुनने के बाद ऋचा अपना इलाज अधूरा छोड़ कर मुबंई वापस लौट आई थी। खबरों के मुताबिक संजय दत्त की पत्नी जब इलाज बीच में छोड़कर यूएसए से मुंबई लौट आई, तब भी संजय ने पत्नी पर ध्यान नहीं दिया और माधुरी और फिल्मों के शूट में बिजी रहने लगे।
संजय दत्त की पत्नी ऋचा जब इलाज बीच में ही छोड़कर अमेरिका से मुंबई आई तब भी संजय दत्त ने उन पर खास ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं वह अपनी बीमार पत्नी और बेटी को लेने एयरपोर्ट भी नहीं गए। इस बात का जिक्र खुद यासिर उस्मान ने अपनी किताब द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द बॉलीवुड बेड बॉय संजय दत्त में किया है।
किताब में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- संजय और मेरे बीच सब कुछ ठीक है। मुझे संजय पर पूरा भरोसा है। मैंने संजय से पूछा कि क्या आप मुझे तलाक देने जा रहे हैं, तो संजय ने जवाब में कहा था- नहीं।
संजय और ऋचा की लव स्टोरी
ऋचा और संजय दत्त की मुलाकात एक फिल्म की मुहूर्त के दौरान हुई थी। संजय दत्त एक मैगजीन फोटोशूट में ऋचा की तस्वीर देखने के बाद ही उनके दीवाने हो गए थे। यही वजह थी कि उन्होंने ऋचा को फिल्म के सेट पर ही प्रपोज कर दिया था। हालांकि ऋचा ने मना कर दिया, लेकिन बार-बार पूछने के बाद उन्होंने हां की और साल 1987 में दोनों ने शादी की। इसके बाद साल 1988 में ऋचा शर्मा एक बेटी की मां बनी।