जब ‘चरसी’ कहने लगे थे संजय दत्त को लोग, फिर मेहनत के दम पर इस तरह दागदार ठप्पे को हटाया

संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम इन दिनों उनकी फिल्म केजीएफ 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एंट्री करते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (KGF box Office Collection) के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें अधीरा के किरदार में नजर आये संजू बाबा (Sanju Baba) का किरदार हर किसी को खासा पसंद आ रहा है। वही संजू बाबा भी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर जबरदस्त तरीके से जुटे हुए हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने बीते दिनों को याद करते हुए एक ऐसा किस्सा सुनाया जब लोग उन्हें चरसी (When People Call Charsi To Sanjay Dutt) कहकर बुलाने लगे थे। अपने नाम पर लगे इस दाग को मिटाने के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी थी।

KGF Chapter 2

जब संजय दत्त को चरसी कहने लगे थे लोग

जिंदगी में कई बार हम ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसकी कसक हमें जिंदगी भर झेलनी पड़ती है। संजय दत्त के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब जिंदगी के गलत ट्रक से उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया। इसके लिए उन्हें न सिर्फ लोगों के ताने सुनने पड़े, बल्कि कड़ी मेहनत के साथ अपने नाम पर लगे चरसी के धब्बे को हटाने में लंबा वक्त लगा।

Sanjay Dutt

संजय ने किया पुराने दिनों को याद

इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि रिहैबिलिटेशन से वापस आने के बाद लोग उन्हें चरसी कहकर बुलाने लगे थे। जीवन के 10 साल मैंने या तो बाथरूम में बिताए या अपने कमरे में… मैं शूटिंग करने बिल्कुल नहीं जाना चाहता था। सब कुछ बदल गया था, मैं रिहैब से वापस आया तो लोग मुझे चरसी कहकर बुलाने लगे।

Sanjay Dutt

तब धीरे-धीरे मैंने महसूस किया, यह गलत है… इस धब्बे को बदलने के लिए मुझे कुछ तो करना पड़ेगा। मैंने जिम जाना शुरु किया। कुछ सालों बाद लोगों ने चरसी के बजाय यह कहना शुरू कर दिया वाह क्या बॉडी है। वक्त बीता गया और दाग भी धीरे-धीरे खत्म हो गया।

Sanjay Dutt

कूल दिखने के लिए लेते थे ड्रग्स

इस दौरान संजय दत्त ने यह भी बताया कि जब वह ड्रग लेते थे, तो उन्हें लगता था कि लोग उन्हें कूल समझेंगे। वह बहुत शर्मीले थे। खासकर लड़कियों को देखकर तो उन्हें बहुत ही शर्म आती थी। ऐसे में लड़कियों के आगे कूल दिखने के लिए उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया।

KGF 2

बता दे केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के अवतार में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, मालविका अविनाश और यश मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज हुई है। अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर यह फिल्म हाउसफुल रिटर्न दे रही है।

Kavita Tiwari