बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी कहानियां (Bollywood Famous Story) हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है। इनमें से एक कहानी बॉलीवुड की टॉप अदाकारा रह चुकी श्रीदेवी और संजय दत्त से जुड़ी है। यह किस्सा उस दौर का है जब संजय दत्त और श्रीदेवी (Sanjay Dutt And Sridevi) की जोड़ी को लोग काफी पसंद किया करते थे। यही वजह थी कि दोनों उन दिनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त (Sanjay Dutt) खुद भी श्रीदेवी (Sridevi) के बहुत बड़े फैन थे, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ कभी भी काम ना करने की कसम खा ली।

क्यो हुई थी श्रीदेवी और संजय दत्त की लड़ाई
यह किस्सा उस दौर का है जब श्रीदेवी और संजय दत्त की फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप फिल्मों में शामिल होती थी। श्रीदेवी के साथ काम करते-करते उनके परफेक्शन के चलते संजय दत्त भी उनके फैन हो गए थे। एक बार मुंबई में श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग चल रही थी। संजय दत्त को जब यह बात पता चली तो वह उनसे मिलने पहुंच गए। हालांकि जब वह श्रीदेवी से मिलने पहुंचे तो बुरी तरह नशे में चूर थे।

संजय दत्त जब नशे की हालत में श्रीदेवी से मिलने पहुंचे तो इस दौरान वह उन्हें सेट पर नहीं मिली। वही यूनिट में से किसी शख्स ने संजय दत्त को बताया कि श्रीदेवी अपने रूम में है। यह सुनते ही संजय दत्त एक्ट्रेस से मिलने उनके रूम में पहुंच गए। नशे की हालत में संजय दत्त को देखते ही श्रीदेवी घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच हुए इस वाक्य ने उन दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी। संजय दत्त का जन्म भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऊंचे घराने नरगिस और सुनील दत्त के घर हुआ हो, लेकिन उन्होंने फिल्मों में अपना मुकाम अपने स्ट्रगल के दम पर हासिल किया है। संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच जब यह पूरी घटना घटित हुई, उसके बाद दोनों काफी लंबे समय तक एक साथ नजर नहीं आए।

हालांकि जब संजय दत्त इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गए तो संजय और श्रीदेवी की एक फिल्म गुमराह आई, लेकिन इस फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान संजय और श्रीदेवी के बीच कोई भी बातचीत नहीं हुई। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे के साथ पूरी तरह प्रोफेशनल बर्ताव किया।