Sanjay Dutt ने खरीदी PM मोदी जैसी कार, जाने खासियत और खरीदने की वजह

बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अब उसी कंपनी की कार की सवारी करेंगे, जिस की सवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Car) करते हैं। संजय दत्त ने इस कंपनी की मर्सिडीज मे बैक S580 कार (Mercedes Maybach S580) को हाल ही में खरीदा है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी कंपनी की मर्सिडीज मैबैक S650 (Mercedes Maybach S5650) गार्ड एडिशन में चलते हैं। खास बात ये है कि संजय दत्त की यह नई कार राइड माइल्ड हाइब्रिड है।

बेहद लग्जरी है संजय दत्त की नई कार

संजय दत्त को कारों का कितना शौक है यह तो आप उनके कार कलेक्शन को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं। संजय दत्त के पास उनके कार कलेक्शन में पहले से ही कई लग्जरी और आलीशान गाड़ियां मौजूद है। वहीं अब संजय दत्त ने मर्सिडीज मेबैक मर्सिडीज मेबैक S580 को भी अपने क्लेक्शन में शामिल कर लिया है। बता दे इस काप में v8 इंजन आता है, जो 4.0 लीटर का होता है। साथ ही ये टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन कार है।

Mercedes Maybach S5650

क्या है Mercedes Maybach S580 के फीचर्स

Mercedes Maybach S580 कार एक ऑटो ट्रांसमिशन 9 गियर से लैस गाड़ी है। साथ ही ये 5.5 मीटर सेडान कैटेगरी में आती है। संजय दत्त को हाल ही में अपनी नई Mercedes Maybach S580 कार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। Mercedes Maybach कार के मॉडल को शौकिया और वीवीआईपी लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस कार के फीचर काफी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड हैं। इस काम में रियर सीट्स 19 डिग्री से 45 डिग्री तक रेक्लाइन कंफर्ट के साथ दी गई है। साथ ही इसमें लेग रेस्ट भी दिया गया है।

बता Mercedes Maybach S580 कार की पावर की करें तो बता दें इसका V8 इंजन 496 बीएचपी के साथ 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें माइल्ड हाईब्रिड होने के चलते कार का पिकअप और साइलेंस कंफर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा Mercedes Maybach S580 के इंटीरियर को खास तौर पर कस्टमर के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है। बता दे ये कार 0 से 100 के स्पीट में 4.8 सैकेंड का समय लेती है और इसकी रफ्तार 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Mercedes Maybach S5650

मर्सिडीज का मेबैक मॉडल पूरी दुनिया के ऑटो सेक्टर की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जिसका कलेक्शन बेहद कम लोगों के पास है। हालांकि बता दे कि ये कार दुनिया की सबसे सेफ कारों में गिनी जाती है। इसमें 10 एयरबैग भी दिये जाते हैं। साथ ही गाड़ी के फ्रंट और साइड भी बीम्स से लैस है। साथ ही इसका अंडरबॉडी प्रोटेक्‍शन किसी भी हाल में गाड़ी के चैंबर या फ्यूल टैंक को नुकसान होने से बचाता है।

Mercedes Maybach S580 की कीमत

मंहगी कारों के शौकिन संजय दत्त की ये कार भी दुनिया की मंहगी कारों में से एक है। बता दे मर्सिडीज मेबैक S580 की कीमत करीबन 3 करोड़ रुपये है।  हालांकि इसके प्राइस का ग्राफ इससे ऊपर भी जा सकता है। दरअसल इस कार की कीमत इस बात पर डिपेंड करती है कि इसे खरूदने वाला कस्टमर अपनी गाड़ी में किस तरह का कस्टमाइजेशन करवाता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।