Sania Mirza talak: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक (Shoaib Malik And Sania Mirza Divorce) की खबरें इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इतना ही नहीं दोनों के एक करीबी दोस्त ने तो यह तक कह दिया है कि दोनों का तलाक हो चुका है। दोनों जल्द ही ऑफिशल अनाउंसमेंट भी करेंगे। वही इन खबरों के बीच शोएब मलिक की कुछ कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शोएब की यह तस्वीरें पाकिस्तानी मॉडल आयशा ओमर के साथ हैं। इन तस्वीरों में शोएब मलिक पाकिस्तानी मॉडल के साथ काफी कोजी अंदाज (Shoaib Malik And Ayesha Omar Love Affairs) में नजर आ रहे हैं।
आयशा ओमर के लिए सानिया को दिया धोखा!
शोएब मलिक और आयशा उम्र की वायरल होती इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस आयशा ओमर संग पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की स्विमिंग पूल की तस्वीरें देख सानिया मिर्जा के फैंस भड़के हुए हैं और लगातार सवालों की बौछार कर रहे हैं।
इन तस्वीरों के वायरल होने के साथ ही यह खबर भी तेजी से वायरल होने लगी है कि शोएब मलिक ने इसी पाकिस्तानी मॉडल के चलते सानिया मिर्जा को धोखा दिया है। इन फोटोस में शोएब और आयशा के बीच की केमिस्ट्री भी साफ नजर आ रही है। यह फोटोस ना सिर्फ बोल्ड है, बल्कि हद से ज्यादा कोजी भी है।
जहां एक और पहली तस्वीर में शोएब आयशा के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वह किसी पार्टी में उनके साथ अपने केमिस्ट्री के जलवे दिखाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के बारे होने के साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों के लव अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए हैं।
फैंस ने पूछे सवाल, तो ऐसा रहा एक्ट्रेस का रियेक्शन
इस दौरान दोनों की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए एक यूजर ने सवाल उठाया है कि- क्या आप दोनों शादी करने वाले हैं… जिसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है। इस दौरान आयशा ओमर ने लिखा- बिल्कुल नहीं, उनकी शादी पहले से हुई है और वह अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैं सानिया मिर्जा की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, शोएब और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है।