The Mirza Malik Show: सामने आया मलिक-मिर्जा के रिश्ते का पूरी सच, क्या तलाक की खबरे थी ‘पब्लिसिटी स्टंट’

Sania Mirza-Shoaib Malik: बीते एक महीने से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक (Sania Mirza And Shoaib Malik Divorce) की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। वही अब दोनों की तलाक की खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों को पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। दरअसल हाल ही में इस कपल ने सेलिब्रिटी के टॉक शो द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। प्रोमो में सेलेब्रिटी कपल हंसते खिलखिलाते हुए एक साथ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब दोनों पर सवालों की बौछार हो गई है।

क्या है ‘द मिर्जा मालिक शो’

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का शो द मिर्जा मलिक शो उर्दूफ्लिक्स (Urduflix) पर रिलीज किया जाएगा। बता दे कि ये एक म्यूजिकल सेलिब्रिटी टॉक शो होगा, जिसमें सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक साथ होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो को स्पॉटिफाई द्वारा प्रजेंट किया जा रहा है। इस शो के प्रोमो को शोएब मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्पॉटिफाई प्रेजेंट द मिर्जा मलिक शो… जो जल्द ही आ रहा है, उर्दूफ्लिक्स पर बनी रहें।

गौरतलब है कि इस प्रोमो वीडियो में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक साथ नजर आ रहे हैं। इस टॉक शो में वे दोनों कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के साथ बात करते और मस्ती करते नजर आएंगे। ऐसे में अब दोनों के तलाक की वायरल हुई खबरों को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह उनका पब्लिसिटी स्टंट था…

बीते काफी दिनों से हो रही सानिया शोएब के तलाक की खबरें

गौरतलब है कि बीते एक महीने से सानिया मिर्जा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से ही दोनों के तलाक की खबर ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था। लोगों ने सानिया मिर्जा के उस पोस्ट के बाद ही अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि शायद सानिया मिर्जा अपनी जिंदगी में कई परेशानियों को चल रही है। साथ ही दोनों के अलग रहने की खबरें भी सामने आई थी। वही पाकिस्तानी मीडिया ने तो यह दावा तक कर दिया था कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है, लीगल इश्यूज क्लीयर होने के बाद वह लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।