दुबई मे द्वीप पर बना आलीशान घर, लगजरी गाडियां: संपत्ति मे मामले मे पति शोएब मलिक से आगे हैं सानिया मिर्जा

Sania Mirza And Shoaib Malik Net Worth: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। दोनों के तलाक की खबरें लगातार सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक छाई हुई है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने तो यह तक दावा कर दिया है कि दोनों तलाक (Sania Mirza And Shoaib Malik Divorce) ले चुके हैं। लीगल काम खत्म होने के बाद दोनों इसका ऑफिशल ऐलान भी कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अलग-अलग रह भी रहे हैं। बता दे सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा इजहान मिर्जा मालिक (Izzhan Mirza Malik) है, जिसके साथ इन दिनों सानिया अकेले रह रही है।

Sania Mirza And Shoaib Malik

टूट गया सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता

तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने एक ऐसा इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं। दरअसल कुछ घंटे पहले ही सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था- “टूटे हुए दिल कहां जाते हैं अल्लाह को खोजने के लिए…” सानिया मिर्जा के इस स्टोरी पोस्ट को देखने के बाद अब फैंस के बीच यह तो कंफर्म हो गया है कि इन दिनों सानिया की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सानिया मिर्जा ने किसी पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया हो इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें उनका बेटा उनके माथे को चूमता हुआ नजर आ रहा था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सानिया ने कैप्शन में लिखा था- वह पल जो मुझे सबसे कठिन दिनों से गुजरने में मदद करते हैं। हाल फिलहाल सुर्खियों में छाई सानिया और शोएब के तलाक की खबरें पर अब तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

कितनी है सानिया मिर्जा की नेटवर्थ (Sania Mirza Net Worth)

सानिया मिर्जा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। आज उनके नाम पर देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी संपत्ति है। सानिया मिर्जा का नाम देश के अमीर खिलाड़ियों में गिना जाता है। सानिया की वर्तमान में कुल संपत्ति 184 करोड रुपए की है। टेनिस खेलने से सानिया की अनुमानित वार्षिक आय लगभग 3 करोड रुपए की है। इसके अलावा भी वह कई ब्रांड का एंडोर्समेंट करती है, जिससे वह लाखों की कमाई करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

बता दे मौजूदा समय में सानिया मिर्जा तेलंगाना राज्य की ब्रांड एंबेसडर है। इसके अलावा वह स्टेट स्कूटी, स्पाइट ब्रांड और बैंड के साथ-साथ एडिडास का भी एंडोरस्मेंट करती है। सानिए एक संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना राजदूत भी है। बया दे वह इस सम्मान को हासिल करने वाली दक्षिण एशियाई की पहली महिला है।

13 करोड़ का है सानिया मिर्जा का बंगला

सानिया मिर्जा सालाना 3 करोड़ से ज्यादा स्पोर्टस से और 25 करोड़ से ज्यादा विज्ञापनों से कमाई करती है। हैदराबाद में सानिया मिर्जा के पास एक लग्जरी घर है जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए बताई जाती हैय़ सानिया मिर्जा की अपनी एक टेनिस अकैडमी भी है इसके अलावा सानिया का दुबई में भी एक आलीशान घर है जो कि एक द्वीप पर बना हुआ है बता दे साले के पास एक प्राइवेट बीच भी है।

कैसा है सानिया मिर्जा का कार क्लेक्शन (Sania Mirza Car Collection)

सानिया मिर्जा का कार कलेक्शन भी काफी लग्जरी और आलीशान है। बता दे उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार है।

कितने करोड़ के मालिक हैं शोएब मालिक (Shoaib Malik Net Worth)

वही बात शोएब मलिक की नेटवर्थ की करें तो बता दे क्लाउड नेटवर्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक की कुल संपत्ति 28 मिलियन डॉलर की है, जिसमें से वह कुछ हिस्सा एंडोर्समेंट के जरिए कमाते हैं और कुछ उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से कमाया है।

मूलूम हो कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी। दोनों का एक 4 साल का बेटा इजहान मिर्जा मालिक है। हाल ही में इजहान के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इजहान का चौथा वनडे दोनों ने दुबई में मनाया था। शोएब मलिक ने भी सोशल मीडिया पर इंसान के जन्मदिन की तस्वीरों को साझा किया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।