Sana Khan Pregnancy: बिग बॉस से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई सना खान ने ढाई साल पहले सभी को अचानक से अपनी शादी की खबर देकर चौका दिया था। इस दौरान सना ने सिर्फ शादी की खबर से ही नहीं चौकाया, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया था कि वह बॉलीवुड की दुनिया को छोड़ रही है। वहीं अब सना ने एक और चौका देने वाली खबर साझा की है। सना ने बताया है कि उनके और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। यानी सना खान जल्द ही मां बनने वाली है।
मां बनने वाली हैं सना खान
34 साल की सना खान प्रेग्नेंट है और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है। बता दे सना खान ने नवंबर 2020 में मुफ्ती अनस सयैद संग शादी की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी। सना की इस अनाउंसमेंट ने सभी को चौंका दिया था। वही शादी के ढाई साल बाद अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि वह मां बनने वाली है।
दरअसल सना और उनके पति अनस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने होने वाले बच्चे के बारे में बात की। इस दौरान जब सना से पूछा गया कि क्या वह प्रेग्नेंट है? तो इस पर सना ने सीधे-सीधे सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन अनस ने बताया कि उन्होंने अभी तक इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन वह जल्द ही गुड न्यूज़ शेयर करने वाले हैं। अनस और सना के इस खुलासे के साथ यह साफ हो गया है कि दोनों इस साल जून के आखिर तक अपने बेबी का स्वागत करने वाले हैं।
इस इंटरव्यू के दौरान अनस और सना खान ने अपनी जिंदगी के इस नए मोड़ को लेकर खुशी भी जाहिर की। दरअसल जब सना से पूछा गया कि- वह मां बनने जा रही है तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इस पर सना ने कहा कि- वे बेहद खुश और एक्साइटिड है। उन्हें अपने बच्चे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
धर्म के लिए छोड़ दिया था स्टारडम
सना बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा रह चुकी है। उन्होंने ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा सना खान साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। साल 2020 में अचानक से सना ने एक्टिंग की दुनिया को गुडबाय कह दिया और अपनी शादी के ऐलान से सभी को चौंका दिया।