निकाह से पहले सना-सईद में था भाई-बहन वाला रिशता, शादी के लिए जोड़ने पड़े थे हाथ-पैर

Sana Khan And Anas Sayed: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी सना खान इन दिनों अपनी शादी और प्रेगनेंसी को लेकर खासा चर्चाओं में बनी हुई है। बता दे सना खान ने साल 2020 में अचानक से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह अपनी शादी का एलान कर दिया था, जिसने सभी को चौका दिया। सना खान ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया हो, लेकिन हर दिन वह अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लाइफ में छाई नजर आती है। सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन अपने पति के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करती है कर वह फैंस का एंटरटेनमेंट करती नजर आती है। सना खान के शौहर का नाम मुफ्ती अनस सैयद है। ऐसे में क्या आप सना खान और अनस सईद की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी बताते हैं।

Sana Khan And Anas Sayed

सना खान और अनस सईद की लव स्टोरी

अनस सैयद और सना खान दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था। दरअसल शादी से पहले अनस सैयद सना को बाजी कहकर बुलाते थे। अनस ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। अनस ने बताया कि सना पहले उनसे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती थी। हालांकि बाद में मौलाना की मदद से दोनों का निकाह हुआ था।

शादी से पहले सना को बाजी कहते थे अनस सईद

सना खान और मुफ्ती अनस सईद की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। हाल ही में खुद एक्ट्रेस के पति ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। बता दे यह वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशल यू-टुब चैनल पर पोस्ट किया है। वीडियो में अनस में इस बात का खुलासा किया है कि वह और सना पहले भाई-बहन की तरह रहते थे। वह सना को बाजी कहते थे और सना बात-बात पर उनसे नाराज हो जाया करती थी। इतना ही नहीं वह उन्हें ब्लॉक भी कर देती थी।

Sana Khan And Anas Sayed

अनस ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2017 में मक्का में हुई थी। जब दोनों मिले थे तब से वह उन्हें बाजी कहकर बुलाते थे। उस समय उन्हें बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि हम आगे चल कर शादी करेंगे। अनस ने बताया कि उन्होंने सना की हमेशा सिर्फ तारीफें ही सुनी थी। भले ही वह एक्ट्रेस हो मगर फिर भी वह दिन में 5 बार नमाज पढ़ती है। अनस ने बताया कि पहली मुलाकात में हमारे बीच ऐसा कुछ खास नहीं हुआ था। हालांकि बाद में हमारी मुलाकाते बढ़ने लगी। कॉमन फ्रेंड के जरिए हमारे नंबर एक्सचेंज हुए और बाद में मैंने सना को मैसेज किए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिए।

अनस ने बताया कि सना कभी भी उनके मैसेज का जल्दी जवाब नहीं देती थी। इतना ही नहीं एक बार तो सना ने उन्हें ब्लॉक भी कर दिया था। इसके बाद सेना ने उन्हें तब अनब्लॉक किया जब सना को अनस से किसी बारे में बात करनी थी। अनस ने कहा शायद सना पहले उन्हें अच्छा इंसान नहीं मानती थी। हालांकि एक बार मौलाना ने सना को अनस से शादी करने की सलाह भी दी थी।

Sana Khan And Anas Sayed

मौलाना की मदद से हुई थी शादी

इसके बाद एक बार अनस ने मौलाना और अपनी बातचीत की एक रिकॉर्डिंग सना को भेज दी, जिसमें मौलाना उनकी और सना की शादी के बारे में बता रहे थे। इस वीडियो को सुनने के बाद सना ने एक स्माइल वाला इमोजी भेजी। इसके बाद दोनों के बीच शादी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई और अंत में साल 2020 में एक्ट्रेस ने खुद आगे से निकाह के लिए हां कहा, जिसके बाद दोनों ने निकाह करने का फैसला किया।

Sana Khan And Anas Sayed

इसी साल पहले बच्चे का वेलकम करेंगे सना-अनस

बता दे शादी के बाद सना और अनस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर्स के तीखे बयानों का सामना करना पड़ा था, जहां एक ओर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था, तो वहीं अनस संग निकाह के बाद शेयर की गई तस्वीरों पर दोनों को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। फिलहाल एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट है और इसी साल अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी।

Kavita Tiwari