Sameer Khakkar: मशहूर एक्टर समीर खक्कड़ का निधन, नुक्कड़ में खोपड़ी का रोल निभा हर घर में बनाई थी पहचान

Sameer Khakkar Death: टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक लोगों को अपनी दमदार एक्टिंग का मुरीद बनाने वाले समीर खाखर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। 71 साल के समीर खाखर 80 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। समीर खाकर ने दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल नुक्कड़ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान वह इस सीरियल में शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। आलम यह है कि आज तक लोग उन्हें उनके इसी नाम से जानते हैं। समीर खाकर के भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की खबर साझा की है।

Sameer Khakkar Death

कैसे हुआ समीर खाखर का निधन?

समीर खाकर के भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की खबर को मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में जब उन्हें कल दोपहर सांस लेने में दिक्कत हुई, तो उन्हें बोरीवली के एमएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां वे बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के चलते सुबह 4:30 पर उनका निधन हो गया।

Sameer Khakkar Death

पत्नी से अलग अकेले रह रहे थे समीर खाखर

बता दे समीर खाखर मुंबई के बोरीवली के आईसी कॉलोनी में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका में रहती है। अभिनय की दुनिया में समीर खाखर किसी पहचान की मोहताज नहीं थे। उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल में काम करने के बाद फिल्मों का रुख किया और फिल्मों में भी उनका करियर हमेशा अच्छा रहा। बता दे समीर खाखर को आखरी बार अमेजॉन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज फर्जी में देखा गया था।

Sameer Khakkar Death

समीर खाखर की फिल्में

बात समीर खाखर के एक्टिंग करियर की करें तो बता दें कि 38 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े समीर खाकर ने कई फिल्म और सीरियल में काम किया है। नुक्कड़ के अलावा वह कई गुजराती टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की जय हो में भी फेमस शराबी वाले ऑटो चालक का किरदार निभाया था। इसके साथ ही समीर खाखर शाहरुख खान के सीरियल सर्कस में भी काम कर चुके हैं। समीर ने परिंदा, दिलवाले, इना मीना डीका, आतंक ही आतंक, राजा बाबू, रिटर्न ऑफ ज्वेलर्स थीम, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है, हम हैं कमाल के जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।