कभी भोजपुरी इंडस्ट्री की हेलन कही जाती है संभावना सेठ, आज ससुराल में कर रही चूल्हा-चौका

Sambhavna Seth: संभावना सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। संभावना को उनकी ग्लैमरस अदाओं के साथ-साथ उनकी बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है। ग्लैमर वर्ल्ड में एक्ट्रेस की अपनी खुद की एक अलग पहचान है। वही बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में करें तो संभावना सेठ को भोजपुरी इंडस्ट्री की हेलेन कहा जाता है। संभावना सेठ भी अक्सर यह बात दोहराती है कि आज वह जो कुछ भी है, भोजपुरी सिनेमा जगत की वजह से है। उनरा रहना है कि उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया है।

संभावना सेठ का सफरनामा

भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ दिल्ली की रहने वाली है। वह अपने पिता के साथ मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थी। संभावना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान खड़ी करने के लिए एक लंबा स्ट्रगल किया है। मुंबई आकर मैंने बहुत सारी मुश्किलें झेली है। ऑडिशन में कई बार रिजेक्ट भी हुई हूं, लेकिन इसके बावजूद मुझे बॉलीवुड मूवीज में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला।

गोविंदा से लेकर नाना पाटेकर तक के साथ किया काम

संभावना ने आगे बताया कि जब साल 2001 में मैंने पागलपन की तो डायरेक्टर ने मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ दिया, क्योंकि वह इंग्लिश में बात कर रहा था और मुझे इंग्लिश नहीं आती थ। फिल्म नहीं चली लेकिन इसमें मेरा गाना हिट हो गया। इसके बाद मैंने सनी देओल और नाना पाटेकर के साथ भी काम किया। अजय देवगन और गोविंदा जैसे स्टार्स की फिल्मों में मैंने आइटम सॉन्ग किए हैं। उनकी फिल्में भले ही ना चली हूं, लेकिन मेरे गाने हमेशा हिट रहे हैं।

कैसे बनी भोजपुरी की हेलन

अपने स्ट्रगल की जर्नी को साझा करते हुए संभावना ने बताया कि एक दिन मुझे भोजपुरी फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर आया। इस फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन थे। मैंने हां कर दी मेरा डांस वहां भी हिट हुआ और लोगों ने मुझे भोजपुरी की हेलन का टाइटल दे दिया और तब से लेकर यह नाम आज तक मेरे करियर की जर्नी में मेरे साथ जुड़ा हुआ है। भोजपुरी सिनेमा से उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह बिग बॉस पहुंची और शो से उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का टैग मिला। हर कोई बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद संभावना को जानने पहचानने लगा था।

बता दे आज संभावना सेठ सिर्फ एक्ट्रेस और डांसर ही नहीं है, बल्कि वह एक ब्लॉगर के तौर पर भी पहचानी जाती है। संभावना सेठ का अपना एक यूट्यूब वीडियो ब्लॉक है, जिस पर वह हर दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े उतार-चढ़ाव को साझा करती हैं। वहीं संभावना सेठ जल्द ही सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली है। ऐसे में एक बार फिर बिग बॉस की संभावना सेठ का धमाका लोगों को सुनाई देगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।