Sambhavna Seth: पांच बार कोसिश के बाद माँ नहीं बन पाई अभिनेत्री संभावना सेठ, अब हुई अस्पताल में भर्ती

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती (Sambhavna Seth Hospitalized) कराया गया है। जानकारी के मुताबिक संभावना सेठ बीते कुछ समय से आईवीएफ तकनीक (IVF) के जरिए मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन लगातार आईवीएफ साइकिल्स (Sambhavna Seth IVF) के फेल होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही है। यही वजह है कि उन्हें मंगलवार देर रात भी अस्पताल में भर्ती (Sambhavna Seth Health Update) कराया गया। फिलहाल संभावना सेठ डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज चल रहा है।

हालत खराब के बाद असपताल में भर्ती हुई संभावना सेठ

संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी (Sambhavna Seth Husband Avinash Dwivedi) ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभिनेत्री को वायरस इनफेक्शन हुआ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे अविनाश द्विवेदी ने यूट्यूब ब्लॉक (Sambhavna Seth Youtube Blog) के जरिए बताया कि संभावना सेठ को वायरल फीवर (Sambhavna Seth Suffering From Fever) हुआ है। उनके सिर में भी दर्द है और तेज बुखार भी है। खांसी और उल्टी से उनकी हालत खराब देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह संभावना सेठ के गले और शरीर में भी काफी दर्द था और उन पर किसी दवाई का भी कोई असर नहीं हो रहा था, जिसे देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संभावना सेठ की देखभाल में जुटे पति अविनाश द्विवेदी

अविनाश द्विवेदी ने बताया कि वह अपना सारा काम और वर्कआउट छोड़कर अपनी पत्नी की देखभाल में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम स्टीम लेने के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ था, लेकिन रात को फिर उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि संभावना सेठ को अर्थराइटिस की भी शिकायत है, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब है कि वह इसकी दवाई भी नहीं ले पा रही है।

शरीर में सूजन से परेशान हुई संभावना सेठ

बता दे संभावना सेठ बिग बॉस 2 का हिस्सा रह चुकी हैं। संभावना सेठ ने बीते दिनों कैमरे के सामने अपने बीमारियों को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बीमारी खत्म नहीं हो रही है। बीमारी की वजह से उनके हाथ-पैर में भी सूजन आ गई है और दर्द के साथ-साथ अकड़न और जकड़न भी रहती है। संभावना सेठ ने कहा वह अपनी शारिरीक बिमारियों का दर्द झेल कर परेशान हो गई है।

आईवीएफ प्रकिया के बाद भी नहीं पूरी हुआ मां बनने की ख्वाहिश

बता दें संभावना सेठ अब तक कई बार आईवीएफ प्रकिया (IVF Process) के जरिये मां बनने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन अब तक उनकी मां बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं हुई है। पांच बार आईवीएफ करवाने के बाद भी वह अब तक मां नहीं बन पाई है। उल्टा उन्हें हार्मोनल प्रॉब्लम की वजह से कई अलग तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है और उनका वजन भी बढ़ रहा है। बता दे फिलहाल संभावना सेठ अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।