साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथप्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को आज कौन नही जानता। उन्होंने फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीता है और यही वजह है कि आज उनकी बॉलीवुड दर्शकों के बीच भी डिमांड काफी बढ़ती ही जा रही है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayi) की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने के बाद अब सामंथा एक बार फिर से अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज हुई फ़िल्म ‘पुष्पा-द- राइज’ (Pushpa- The Rise) में अपने डांस नंबर को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही इस फ़िल्म में सामंथा सिर्फ एक गाने में नजर आई हो मगर इस गाने के जरिये उन्होंने लोगों के दिलों पर बिजली गिरा दी है जिसके कारण चारो तरफ लोग बस इसी को लेकर बात कर रहे हैं।
एक गाने के लिए सामंथा ने लिए है 5 करोड़ :-
ऐसा इसलिए क्योंकि इस डांस नंबर में सामंथा रुथप्रभु के बोल्ड मूव्स को देखकर (Samantha Ruth Prabhu bold dance moves)हर कोई दंग रह गया है। हालांकि उनके डांस मूव्स के अलावा एक और चीज है जो लोगों के बीच काफी चर्चा में है और वो है सामंथा द्वारा ली गई इस गाने के लिए फीस। जी हां, पहले खबर थी कि इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने एक डांस नंबर के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। मगर अब जो खबर लोगों के सामने आई है उसे सुन हर कोई हैरान है। मिली जानकारी के मुताबिक सामंथा ने सिर्फ 3 मिनट के गाने के लिए 1-2 करोड़ रुपये नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ रुपये (Samantha Ruth Prabhu charges 5 crores for item song) चार्ज किए हैं।
अल्लु अर्जुन ने सामंथा को गाने के लिए किया था राजी :-
वही एक ज्ञात सूत्र ने मीडिया हाउस को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया है, ‘ओह, सामंथा ने ऊ अंटावा डांस नंबर के लिए बहुत मोटी रकम वसूली है। मेरा विश्वास कीजिये वह इस गाने को लेकर काफी संकोच में थी। उन्हें खुद फिल्म के लीडिंग मैन अल्लू अर्जुन ने इस डांस नंबर के लिए मनाया और इस 3 मिनट के गाने के लिए एक्ट्रेस को करीब 5 करोड़ रुपये बतौर फीस दी है। सामंथा को इस गाने के कुछ स्टेप्स से परेशानी थी। लेकिन धीरे-धीरे वह सांग के फ्लो के साथ गई और उन्होंने गाने में एक भी बदलाव नहीं किया।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेने की तैयारी में हैं मेकर्स :-
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इस गाने के सफल होने के बाद अब सामंथा को पुष्पा पार्ट 2 के डांस नंबर के लिए भी अप्रोच किया गया है। हालांकि अबतक इस खबर को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। वही खबर ये भी है कि इस बार फिल्म मेकर सुकुमार डांस नंबर के लिए किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश में है। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिरकार ये बाजी कौन सी एक्ट्रेस मारती है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023