Samantha Ruth Prabhu Net Worth: साउथ की सुपर एक्ट्रेस का टाइटल अपने नाम कर चुकी समांथा रूथ प्रभु किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सामंथा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि उनकी गिनती साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में होती है। समांथा रूथ प्रभु का फिल्मी करियर हमेशा सुपरहिट रहा है। ऐसे में आइए हम आपको 36 साल की सामंथा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि सामंथा रूथ कितने करोड़ की मालकिन है?
मॉडलिंग के जरिए एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
समांथा रूथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता तेलुगु और मां मलयाली थी। सामंथा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई होली एंजेल्स एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वह स्टेला मारिस कॉलेज में कॉमर्स की डिग्री हासिल करने चली गई। यहां से ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और इसी दौरान फिल्ममेकर रवि वर्मन में उन्हें अपनी फिल्म के लिए ऑफर दिया।
सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘ये माया चेस्वे’ से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बैक-टू-बैक उन्हें ऑफर मिलने लगे और उनका फैन फॉलोइंग का पैमाना हजारों से लाखों और करोड़ों तक पहुंच गया। आज आलम यह है कि समांथा रूथ प्रभु को हर बड़ा डायरेक्टर अपनी फिल्म में काम करना चाहता है।
शादी के कुछ सालों बाद ही टूट गया रिश्ता
सामंथा ने साल 2017 में तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। शादी के शुरुआती दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बेहद कम समय में ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी सामंथा रुथ प्रभु अपने लग्जरियस लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। सामंथा के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक बेहद आलीशान बंगला है।
क्या सामंथा ने नागा चैतन्य से ली थी करोड़ों की एलिमनी?
सामंथा रूथ और नागा चैतन्य के तलाक के बाद इन खबरों ने खास तूल पकड़ा कि सामंथा ने नागा से अलग होने के लिए 250 करोड़ रुपए की एलुमनी ली थी। ऐसे में जब एक बार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में यह मुद्दा उठा तो सामंथा ने कहा- मैं जब भी एलुमनी के 250 करोड़ रुपए वाली बात के बारे में सोचते हो तो बड़ी हैरान होती हो। मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है। यह सब कहानी थी। बात सिर्फ इतनी थी कि मैंने प्री-नप साइन किया था, तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती थी। बात यहीं खत्म हो जाती है, लेकिन यह अफवाह बेहद खूबसूरत थी।
सामंथा रूथ की नेटवर्थ
बात साउथ की सुपर एक्ट्रेस समांथा रूठ प्रभु की नेटवर्थ की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह 100 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। सामंथा रूथ हर साल 9 करोड रुपए कमाती है। सामंथा फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी करोड़ों में कमाई करती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सामंथी एक ऐड के लिए 3 से 5 करोड़ रुपए फीस लेती है। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पेड पोस्ट के लिए भी 20 लाख रुपए फीस लेती है।
बता दे सुमंथा रूठ प्रभु ने हाल ही में मुंबई में भी एक आलीशान घर खरीदा है। इसके अलावा वह एक प्ले स्कूल भी चलाती हैं और उनका एक कपड़ों का ब्रांड भी है। ऐसे में एक्ट्रेस सिर्फ फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए ही नहीं, बल्कि अपने बिजनेस से भी करोड़ों में कमाती है। बाद सामंथा रुख के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म शकुंतलम रिलीज हुई है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।