19 फ्लोर का होटल बनाने जा रहे सलमान खान, कुतुब मिनार जैसे इस होटल में मिलेंगी खास सुविधाएं

Salman Khan Will Open 19 Storey Sea Facing Hotel: सलीम खान का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार चेहरों में से एक है। उन्होंने अपनी लिखी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। ऐसे में अगर बात उनके बेटे सलमान खान की हो तो यह बात सभी जानते हैं कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में दबंग भाईजान के नाम से जाना जाता है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

सलमान खान परिवार के साथ जितना सादा जीवन जीना पसंद करते हैं, वहीं उन्हें लग्जरी गाड़ियों का बहुत ज्यादा शौक है। यही वजह है कि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां मौजूद है। सलमान ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक बुलेट प्रूफ गाड़ी भी शामिल की है, जो काफी चर्चाओं में भी रही है। वहीं अब सलमान खान जल्द ही 19 मंजिला होटल बनाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह होटल समंदर के किनारे होगा।

कुतुब मीनार जैसा होगा सलमान खान का होटल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के दबंग भाईजान का 19 मंजिला होटल कुतुब मीनार की ऊंचाई जैसा होगा। इसकी खूबसूरती ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी। यही वजह है कि इसे समंदर के किनारे बनाया जाएगा। इसके व्यू को शानदार बनाने के लिए खास तौर पर काम किया जाएगा। इस प्रॉपर्टी को जब खान परिवार ने खरीदा था तभी इसे रेजिडेंशियल बिल्डिंग में तब्दील करने की तैयारी थी, लेकिन अब प्लान बदल गया है और यहां पर सलमान खान एक बड़ा होटल बनाना चाहते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम एक्टरों को अपार्टमेंट और बंगले खरीदते देखा जाता है। इसके अलावा इंडस्ट्री में बीतते वक्त के साथ अक्सर सेलिब्रिटी किसी ना किसी बिजनेस में भी अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। इसी कड़ी में सलमान खान भी अपना पैसा होटल लाइन में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। सलमान और उनके परिवार के इस 19 मंजिला होटल की ऊंचाई देश की राजधानी में बने कुतुबमीनार के जैसी होगी। इस 19 मंजिला होटल की ऊचाई 69.9 मीटर का होगा।

सलमान खान के 19 मजिला होटल में किसी फ्लोर पर क्या होगी फैसिलिटी

बीएसी के सामने प्रस्तुत किए गए 19 मंजिला होटल के प्रस्ताव में बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में कैफे और रेस्टोरेंट बनाने की बात कही गई है। वहीं दूसरे फ्लोर पर बेसमेंट, तीसरे फ्लोर पर जिम, चौथे फ्लोर पर सर्विस फ्लोर और पांचवें व छठे फ्लोर पर कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। बिल्डिंग की 7वीं से लेकर 19वीं मंजिल पर होटल होगा।

बात सलमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि इन दिनों दबंग भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के शूट को लेकर बिजी है। सलमान खान की इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख को लेकर अब तक कोई सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।