पिता सलीम खान की दूसरी शादी से बेहद नाराज हुए थे सलमान खान, हेलन के साथ करते थे ऐसा बर्ताव

हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। इसी लिस्ट में शामिल हैं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेलन। अपने डांस से हर किसी को दीवाना बनाने वाली हेलेन भले ही अब फिल्मों से दूर हो चुकीं हो।

Helen

मगर एक वक़्त था जब वह अपने एक गाने से पूरे फ़िल्म को हिट करने का हुनर रखती थीं और यही वजह थी कि लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे। फिर साल 1981 में हेलन ने सलीम खान से शादी रचाई जो पहले से ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि 3 बच्चों के पिता भी थे और इसी वजह से हेलन को उनके परिवार का प्यार धीरे-धीरे मिला।

हेलन को अपनी माँ के रूप में स्वीकार नही कर पाए थें सलमान खान :-

 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब उनके पिता सलीम खान ने हेलन से शादी की थी, तब वह हेलन को अपनी माँ के रूप में नही अपना पाए थे। हालांकि आज के समय में वह अपनी दोनों ही माओं से बेहद प्यार करते हैं।

मम्माज बॉय हैं सलमान खान :-

Salman khan with his mom

साल 1990 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता सलीम खान की दूसरी शादी को लेकर बेहद खुलकर बात की थी। अपने इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, ‘मेरे लिए मेरी मां सब कुछ हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसकी कोई दूसरी वजह होनी चाहिए। मेरी उनके साथ हमेशा से बहुत अच्छी बनती है क्योंकि मैं शुरू से मम्माज बॉय हूं। मैं उन्हें कभी भी दुखी नहीं देख सकता हूं और उन्हें कभी भी ठेस नहीं पहुंचा सकता है।’

पिता की दूसरी शादी से बेहद नाराज थे सलमान :-

Salman khan

इसके आगे सलमान खान ने कहा था, ‘मेरी मां को सबसे ज्यादा ठेस तब पहुंची थी जब मेरे पिता ने दूसरी शादी की थी। मुझे बहुत ही गुस्सा आता था जब मां मेरे पिता के घर आने का इंतजार करती थीं। लेकिन मां ने धीरे-धीरे इस सच को अपना लिया था और पापा ने हमें भी बहुत आराम से समझाया कि वो मां से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और वह हम लोगों के साथ हमेशा ही ऐसे रहेंगे।’ल

बेहद खुशी-खुशी रहता है खान परिवार :-

Salman khan's family

इतना ही नही इंटरव्यू में सलमान खान ने ये भी बताया था कि जब उनके पिता सलीम खान और हेलन की शादी हुई थी तब वह महज 10 साल के थे। इसी वजह से उन्हें हेलन को अपनी मां के रूप में अपनाने में थोड़ा वक्त लगा था। लेकिन आज के समय में हेलन खान परिवार का हिस्सा हैं और वो सब एक साथ काफी खुश हैं।

पद्मश्री से किया जा चुका है हेलन को सम्मानित :-

Helen

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि हेलन हिंदी सिनेमा की सबसे पहली आइटम गर्ल हैं। बंगाली फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ में हेलन ने अपने डांस से धमाल मचा दिया था। फिर इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि हेलन ने अबतक अपने करियर में तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है और उन्हें साल 2009 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।