बिना शादी के पिता बनना चाहते थे सलमान खान, लेकिन अचानक बदल गया कानून और टूट गया सपना

Salman Khan on His Kids: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान हाल ही में ‘आप की अदालत’ में नजर आए। इस दौरान अपने दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया। वही बात एक बार फिर से जब उनकी शादी की हुई, तब उन्होंने कहा जी हां यह योजना तो है लेकिन यह बहू के लिए ना होकर एक बच्चे के लिए थी… लेकिन भारतीय कानून के अनुसार यह संभव नहीं है, तो अब देखते हैं कि- क्या हो सकता है… और कैसे हो सकता है? सलमान खान की इन बातों का क्या मतलब था और बच्चे को लेकर वह क्या प्लानिंग कर रहे थे, जो अधूरी रह गई आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Salman Khan

बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे सलमान खान

दरअसल हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद है। वह अक्सर अपनी बहन के बच्चों के साथ काफी क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते हैं।। वहीं कई बार इवेंट में भी उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करते देखा गया है सलमान खान अपने भांजे आहिल के साथ समय बिताना भी बेहद पसंद करते हैं। वही जब उन्हें बताया गया कि करण जौहर बिना शादी के 2 बच्चों के पिता बन गए हैं, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा कि- जी हां… मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी भारतीय कानून में बदलाव हो गया। अब देखते हैं कि क्या कर सकते हैं… मुझे बच्चे काफी पसंद है। मेरे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है… लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।

बता दे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में रिलीज हुई है।हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। वही सोशल मीडिया पर भी इसे काफी नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। क्रिटिक्स भी फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था और फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिका में नजर आए।

कब रिलीज होगी टाइगर 3

बात सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की करें तो बता दें कि सलमान की टाइगर 3 फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएगी। फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।