Salman Khan Niece Ayat Sharma Video Viral: सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान के नाम से जाने जाते हैं। ऐसे में यह तो दुनिया जानती है कि सलमान खान एक बेहतरीन एक्टर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान उतने ही अच्छे मामा भी है। अगर नहीं तो आइए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे। इस वीडियो में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी भांजी आयात शर्मा के साथ स्पेशल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
भांजे के साथ सलमान ने की जमकर मस्ती
इस वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा। सलमान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मामू के नक्शे कदम पर…। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान अपनी भांजी आयात शर्मा के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में सलमान नाचते हुए वॉक कर रहे हैं और आयात भी मामू को देखते हुए अपने हाथों से डांस करते हुए मामू के पीछे-पीछे चल रही है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया इस पर प्यार लुटाने वालों की भरमार लग गई। अब तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। हर कोई सलमान खान और उनकी भांजी के बीच की बॉन्डिंग को पसंद करते हुए आयात पर प्यार लुटा रहा है।
बच्चों से बेहद प्यार करते है सलमान खान
बता दे ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को अपनी भांजी के साथ इस तरह मस्ती करते और टाइम स्पेंड करते देखा गया हो। इससे पहले भी सलमान खान को कई बार अपने भांजे और अपनी भांजी के साथ जमकर खेलते-कूदते और मस्ती करते देखा गया है। सलमान खान को बच्चे बेहद पसंद है। इस बात का अंदाजा आप उनके इस वीडियो के जरिए ही लगा सकते हैं।