Bigg Boss मे हार कर भी लोगो का दिल जीत लिए प्रतीक सहजपाल, सलमान खान दिया ये बड़ा तोहफा

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की जर्नी खत्म हो चुकी है, शो को अपना विनर तेजस्वी प्रकाश (Bigg Boss 15 Winner Tejaswi Prakash) के तौर पर मिल गया है, वही शो के रनर अप रहे प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भी शो से खाली हाथ नहीं लौटे हैं। प्रतीक सहजपाल शो में अपनी जर्नी से लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। यही वजह है कि प्रतीक के शो हारने के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के कई कलाकारों ने उन्हें शो का असली और विजेता बताया है। इस लिस्ट में गौहर खान (Gauhar Khan) से लेकर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) तक का नाम शामिल है।

salman khan and pratik sehajpal

प्रतीक को भाईजान से मिली खास तोहफा

वहीं अब शो के होस्ट सलमान खान ने भी प्रतीक सहजपाल (Salman khan Gave Gift To Pratik Sehajpal) को एक खास तोहफा दिया है। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक सहजपाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया है। इस दौरान प्रतीक ने सलमान खान को भाईजान कहते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें धन्यवाद करते हुए एक लंबा मैसेज लिखा।

इस दौरान प्रतीक ने अपनी और सलमान की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भाई और टी-शर्ट के लिए भी… मुझे उम्मीद है कि आपको मुझ पर गर्व होगा। सपने सच होते हैं बस विश्वास रखिए… इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के साथ टाइगर और हॉट सहित कुछ इमोजी ओं को भी अटैच किया है। प्रतीक के इस पोस्ट पर कई स्लैप्स ने कमेंट करते हुए उनके इस मूवमेंट को खास बताया है।

Pratik Sehajpal

मालूम हो कि प्रतीक सहजपाल का नाम जैसे ही बिग बॉस के रनर अप के तौर पर सामने आया, तो सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में जंग छिड़ गई। इस दौरान बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शो का असली विनर प्रतीक सहजपाल को बताया। वही यह मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।