सलमान खान के जीजा का खुलासा, लोग पत्नी अर्पिता खान को सांवले रंग और ओवरवेट का देते है ताना

Salman Khan Sister Arpita Khan And Aayush Sharma: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम ना रखा हो, लेकिन लाइमलाइट की दुनिया में उनका नाम हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है। अर्पिता अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों के गलियारों में छाई नजर आती है। सोशल मीडिया पर भी अर्पिता काफी एक्टिव रहती है और परिवार के साथ बिताए अपने खास क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को भी साझा करती है। ऐसे में कई बार अर्पिता को बॉडी शमिंग और सांवले रंग के चलते ट्रोलर्स के तीखें बयानों का सामना करना पड़ता है, जिसका खुलासा खुद उनके पति आयुष शर्मा ने किया है और बताया है कि कैसे लोग उनकी पत्नी अर्पिता खान को सांवले रंग और बढ़े हुए वजन के चलते ट्रोल करते हैं।

सलमान खान की बहन को ट्रोल करते है लोग

आयुष शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष उनकी पत्नी अर्पिता को ट्रोल करने वालों को फटकार लगा रहे हैं। वह वीडियो में कहते हैं कि उनकी पत्नी अर्पिता को एक पब्लिक फिगर होने की वजह से काफी निशाना बनाया जाता है। वह जब भी कुछ शेयर करती हैं तो लोग उनका मजाक बनाते हैं। उनके सावले रंग और उनके भारी वजन को लेकर काफी बुरा भला कहा जाता है।

Aayush on trolling against Arpita
by u/Sonam-Ki-Kutiya in BollyBlindsNGossip

इतना ही नहीं आयुष वीडियो में यह भी कहते हैं कि लोग यह सोचते हैं कि वह एक सेलिब्रिटी है, तो उन्हें इतना मोटा नहीं होना चाहिए। उनका रंग सांवला नहीं होना चाहिए। अर्पिता को सेलिब्रिटी की तरह डिज़ाइनर कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जब वह खुश होकर कुछ तस्वीरें शेयर करती है, तो लोग उनके सांवले रंग के चलते उन्हें काफी ट्रोल करते हैं और उनके फैशन को लेकर सवाल भी उठाते हैं।

आयुष कहते है- मैं ऐसे लोगों को बता दूं कि वह मेरी बीवी है, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है… मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है। मुझे खुशी है कि अर्पिता भी खुद पर गर्व करती है। उसने कभी ऐसे ट्रोलर्स को खुद पर हावी नहीं होने दिया है। अर्पिता अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है। आज के समय में बाहरी सुंदरता से ज्यादा अंदरूनी सुंदरता मायने रखती है और लोगों को अपनी सोच बदलते वक्त के साथ बदलनी चाहिए।

Kavita Tiwari