बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) जल्द ही शुरू होने वाला है। सीजन की शुरुआत को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में पहली बार कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही यह सीजन और भी ज्यादा मजेदार और धमाकेदार होने वाला है।
क्या होगी इस बार बिग बॉस 16 की थीम
बिग बॉस के 16वें सीजन को उनके पिछले सीजन से अलग बनाने के लिए मेकर्स ने इस शो में कुछ अलग ही थीम (Bigg Boss 16 Theme) रखी है। बीते साल बिग बॉस के 15 सीजन में जंगल थीम रखी गई थी। वही इस बार की थीम को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस बार की थीम ओशियन, वॉटर या फिर सर्कस हो सकती है।
इस सीजन में नॉमिनेशन पर होगा डिस्कशन
यह बात सभी जानते हैं कि बिग बॉस के हर सीजन में किसी भी कंटेस्टेंट के नॉमिनेशन को डिस्कस करना मना होता है। ऐसे में अगर कोई घर वाला नॉमिनेशन के बारे में डिस्कस करता है, तो उसे सजा भी दी जाती है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार यह नियम बदलने वाला है। दरअसल इस बार बिग बॉस के 16वें सीजन में कंटेस्टेंट को घर के अंदर नॉमिनेशन पर डिस्कस करने की इजाजत दे दी जाएगी।
कौन-कौन होगा इस बार बिग बॉस का मेहमान
इसके अलावा पहले कंटेस्टेंट के आधा चेहरे दिखाकर शो शुरू होने से पहले कई प्रोमो रिलीज किए जाते थे और लोगों को उनका नाम गैस करने के लिए भी कहा जाता है, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट के चेहरे को पूरी तरह मास्क से कवर किया गया है। यानी कि मेकर्स इस बार फैंस से यह बात पूरी तरह छुपा कर रख रहे हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस के घर में किस की एंट्री होने वाली है।
क्या होंगे इस बार बिग बॉस हाउस के रुल
यह बात तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में कई सारे रूल होते हैं, जिन्हें कई घरवाले तोड़ते हुए भी नजर आते हैं और उसकी वजह से सजा भी काटते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के प्रोमो में सलमान खान के डायलॉग्स पर अगर ध्यान दिया जाए तो आप समझ जाएंगे कि इस बार के शो में कोई रूल नहीं होंगे। दरअसल इस बार शो के प्रोमो में सलमान खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि- इस बार रूल यह है कि कोई रूल नहीं है।
बिग बॉस के शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं, जिनमें सलमान खान के बात करने के अंदाज ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। इस बार बिग बॉस खेल खेलेंगे… यहां सुबह होगी, लेकिन आसमान में चांद दिखेगा… घोड़ा सीधी चाल चलेगा, लेकिन ग्रेविटी हवा में उड़ेगी… यहां तक कि सलमान ने यह भी कहा है कि इस बार के शो में आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ देगी… जिससे यह साफ लग रहा है कि इस बार का बिग बॉस काफी धमाकेदार होने वाला है।