Salman Khan On Bollywood Flop Films: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Kaan) को लेकर खासा सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान खान अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। वही हाल ही में सलमान ने इस फिल्म को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Salman Khan Interview) के दौरान बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिंदी फिल्मों को लेकर बड़ा बयान दिया और साथ ही यह भी बताया कि आखिर हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह क्या है।
फ्लॉप फिल्मों पर सलमान खान का बड़ा बयान
इस दौरान बॉलीवुड दबंग भाईजान सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट रही फिल्मों को लेकर फिल्म निर्माताओं पर निशाना साधा। सलमान ने कहा- लगता है कि वह शानदार फिल्में बना रहे हैं पर ऐसी कोई बात नहीं है। जब फिल्में ही अच्छी नहीं है, तो वह हिट कैसे होंगी… सलमान खान का यह इंटरव्यू वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि सलमान खान ने कहा- मैं काफी वक्त से सुन रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में चल नहीं रही। गलत पिक्चर बनाओगे, तो कैसे चलेंगी… हर कोई समझता है कि वह गुगल-ए-आज़म, शोले, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया जैसी फिल्मों को बना रहा है… पर वैसी फिल्में उनसे बनती नहीं है। वैसे मैं भी कुछ डायरेक्टर्स के साथ इंटरेक्शन कर चुका हूं, जिनका मैं यहां नाम नहीं ले सकता है। हिंदुस्तान को कोलाबा से अंधेरी तक समझते हैं।
कब रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान?
बात सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने की करे, तो बता दें कि यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। सलमान खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा- आप इस फिल्म को देखने जरूर जाना। इस फिल्म को बनाने में बड़ी मेहनत लगी है। जो कहा है उसे भूल जाना, वरना बाद में बोलोगे कि कितनी बड़ी बड़ी बातें कह रहे थे… और खुद ने कैसी मूवी बनाई है। वहीं सलमान खान की यह बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।