Salman Khan Bodyguard Shera Salary: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट को 18 मार्च को एक धमकी भरा मेल आया है, जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह मेल लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी की ओर से भेजा गया है। हालांकि मेल भेजने वाले के नाम को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन इस ईमेल के सुर्खियों में आने के बाद रविवार से मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी है।
वहीं इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सलमान की सुरक्षा कितनी भी बढ़ा दी जाए, लेकिन वह अपने बॉडीगार्ड शेरा का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं। शेरा उनके साथ परछाई की तरह रहता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सलमान शेरा को कितनी सैलरी देते हैं?
26 सालों से सलमान के साथ है शेरा
शेरा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर बॉडीगार्ड है। सलमान खान के सभी फैन जानते हैं कि शेरा उनके पर्सनल बॉडीगार्ड है और वह उनके साथ परछाई की तरह रहते हैं। पिछले 26 सालों से शेरा ही सलमान खान की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रहे हैं। बता दे शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जौली है। उनका जन्म मुंबई में एक सिख परिवार में हुआ था। शेर को शुरू से बॉडी बिल्डिंग का शौक है। वह साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं।
खुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते है शेरा
शेरा की अपनी खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे टाइगर के नाम पर रखा है। शेरा की इस सिक्योरिटी एजेंसी पर कई इंटरनेशनल कलाकारों की सिक्योरिटी का जिम्मा है। जस्टिन बीबर भी जब भारत आए थे, तो उनकी सुरक्षा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सिक्योरिटी एजेंसी ने ही संभाली थी। इसके अलावा विल स्मिथ, जैकी चैन, माइकल जैक्सन जैसी बड़ी हस्तियों की सिक्योरिटी का जिम्मा भी शेरा की एजेंसी संभाल चुकी है।
क्या है सलमान के शेरा का सैलरी पैकेज?
बात सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के सैलरी पैकेज की करें तो बता दें कि शेरा सालाना 2 करोड रुपए कमाते हैं। यानी सलमान खान हर महीने शेरा को अपनी रखवाली करने के लिए 15 लाख रुपए का सैलरी पैकेज देते हैं। सलमान ने शेरा को साल 1995 में अपना बॉडीगार्ड बनाया था। दरअसल उस समय जब सलमान को एक बॉडीगार्ड की जरूरत थी, तो अरबाज खान ने सलमान और शेरा की मुलाकात करवाई थी और तब से लेकर आज तक शेरा सलमान के साथ परछाई की तरह रहते हैं।