कियारा आडवानी की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान, इस वजह से टूट गया था रिश्ता?

Salman Khan And Shaheen Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद शानदार तरीके से हो रही है। बता दे दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाहं फिल्म से हुई थी। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली से पहले ऐसे इंसान है, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। तो वहीं कियारा आडवाणी के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से बेहद गहरा नाता है। इतना ही नहीं कियारा के परिवार का सलमान के परिवार से बी बेहद करीबी रिश्ता है। इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में कियारा ने किया था और बताया था कि उनकी मां और सलमान खान एक साथ बड़े हुए हैं और दोनों बेहद करीबी दोस्त भी है।

Salman Khan And Shaheen

कियारा की मां ने करवाई थी सलमान-शाहीन की मुलाकात

इस दौरान कियारा आडवाणी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां और सलमान खान साथ साइकिल चलाने जाया करते थे। वे दोनों बेहद करीबी दोस्ती थे। कियारा ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी मौसी शाहीन और सलमान खान एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं। कियारा के मुताबिक सलमान खान और उनकी मौसी शाहीन की मुलाकात उनकी मां ने ही करवाई थी।

कियारा आडवाणी की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान

अपने इस इंटरव्यू में कियारा आडवानी ने सलमान खान और अपनी मौसी शाहीन के रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मौसी शाहीन और सलमान खान दोनों का ही यह पहला रिलेशनशिप था। उनकी मौसी शाहीन सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड थी।

whatsapp channel

google news

 

Salman Khan

सलमान ने रखा था कियारा का नाम

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कियारा आडवाणी का नाम पहले आलिया था और उनके नाम को बदलकर कियारा सलमान खान ने ही रखा था। यानी सलमान खान ने ही कियारा आडवाणी का नामकरण किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कियारा आडवाणी के मेंटर भी है।

शेरशाहं फिल्म से शुरु हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी फिल्म शेरशाहं से शुरू हुई थी। इस फिल्म में जहां कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया था, तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए थे। डिंपल चीमा उनकी गर्लफ्रेंड थी। विक्रम बत्रा देश के वह शहीद कैप्टन है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत देश के नाम की थी।

यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की निजी जिंदगी पर आधारित है, जिसमें उनकी शहादत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा ने भी शादी नहीं की थी और वह शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की विधवा की तरह ही आज भी अपना जीवन जी रही हैं।

Share on